×

अब घर बैठे होंगे ये काम, डाक विभाग दे रहा ये बड़ी सुविधाएँ

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी के साथ-साथ चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जनपदों में यह विशेष अभियान सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए चलेगा।

Newstrack
Published on: 13 Dec 2020 1:41 PM GMT
अब घर बैठे होंगे ये काम, डाक विभाग दे रहा ये बड़ी सुविधाएँ
X
सिर्फ आधार व नंबर मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा, किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी।

लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए डाक विभाग द्वारा घर-घर जाकर लोगों के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खुलवाए जाएंगे और लोगों के किसी भी बैंक खाते से ऑन स्पॉट पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगी। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन 6 जनपदों में 14 दिसंबर को घर बैठे इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खुलवाने और 16 अक्टूबर को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से किसी भी बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए वृहद अभियान चलाया जायेगा।

ये भी पढ़ें... राज्यपाल ने 20 लोगों को कोरोना वारियर्स अवार्ड से किया सम्मानित, कहीं ये बातें

सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी के साथ-साथ चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जनपदों में यह विशेष अभियान सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए चलेगा।

पोस्टमास्टर जनरलकृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 14 दिसंबर को इस अभियान के दौरान लोगों को ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

सिर्फ आधार व नंबर मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा, किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। इससे लोगों को भविष्य में भी घर बैठे आईपीपीबी के माध्यम से डीबीटी राशि प्राप्त करने में आसानी होगी। इस खाते के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी।

ये भी पढ़ें...मेरठ में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, किसानों से की ये अपील

post फोटो-सोशल मीडिया

डाकघरों में वृहद अभियान

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसी क्रम में 16 दिसंबर को लोगों को उनके दरवाजे पर ही किसी भी बैंक खाते से राशि निकालने की सुविधा दी जायेगी।

यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में लॉकडाउन से अब तक साढ़े छः लाख से अधिक लोगों को लगभग 1 अरब 92 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों से निकालकर घर बैठे डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा प्रदान की जा चुकी है। साथ ही, वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक करीब 3.13 लाख लोग इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ जुड़ चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।

कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, डाकघर बचत योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोलने के लिए भी विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर व डाकघरों में वृहद अभियान चलाया जायेगा। वाराणसी परिक्षेत्र में वर्तमान में 36 लाख से अधिक खाते संचालित हैं और 1.73 लाख पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें...जौनपुर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, कुलपति सहित अधिकारियों के साथ की बैठक

Newstrack

Newstrack

Next Story