×

लद्दाख में शहीद हुए सैनिक के घर पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी शहीद के परिवार के साथ पूरी तरह से खडी हुई है। मंगलवार को लगभग डेढ बजे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ग्राम असदपुर पहुंचे। श्री यादव ने शहीद सनोद यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद शहीद की पत्नी तथा परिवारीजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधया।

SK Gautam
Published on: 29 Oct 2019 7:58 PM IST
लद्दाख में शहीद हुए सैनिक के घर पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष
X

एटा: प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, लद्दाख में शहीद सैनिक के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। जनपद के अलीगंज के निवासी सैनिक सनोद यादव के परिजनों से मिले और उनको ढांढस बंधाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह सरकार से जो भी संभव होगा उतनी मदद शहीद के परिजनों को दिलवाएंगे।

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी शहीद के परिवार के साथ पूरी तरह से खडी हुई है। मंगलवार को लगभग डेढ बजे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ग्राम असदपुर पहुंचे। श्री यादव ने शहीद सनोद यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद शहीद की पत्नी तथा परिवारीजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधया।

ये भी देखें : अजगर करे न चाकरी, पंछी करे न काम! ये है पूरा मामला, जानकर हो जायेंगे हैरान

पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शहीद को प्रदेश तथा केन्द्र सरकार से हरसंभव मदद मिलनी चाहिए। नेता जी मुलायम सिंह यादव जब रक्षामंत्री थे तब वह शहीदों के लिए कई योजनाएं चलाकर गए थे। हम केन्द्र व प्रदेश सरकार तथा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मांग रखेंगे कि शहीद सनोद यादव की पत्नी को नौकरी तथा आर्थिक मदद दी जाए।

श्री यादव ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकारों ने जो भी वायदे किए थे उनको पूरा नहीं किया गया। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरमसीमा पर पहुंच चुका है। नोटबंदी और जीएसटी से उद्योग-व्यापारी तरह से चैपट हो गया है। बैकें बंद हो रही हैं और लोगों का बैंकों से विश्वास उठ चुका है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story