TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Prayagraj News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति का होगा पालन, इस ओपेन यूनिवर्सिटी ने की पहल

Prayagraj News: मुक्त विश्वविद्यालय के अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र में समन्वयकों की कार्यशाला आयोजित, अब 30 सितंबर तक होगा मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश।

Syed Raza
Published on: 25 Aug 2023 4:45 PM IST
Prayagraj News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति का होगा पालन, इस ओपेन यूनिवर्सिटी ने की पहल
X
Prayagraj News (Photo - Social Media)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के अंतर्गत आने वाले अध्ययन केंद्र प्राचार्य एवं समन्वयकों की एक दिवसीय कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा का आयोजन आज बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या में किया गया।

इस सत्र से नए पाठ्यक्रम को किया गया लागू

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में मुक्त विश्वविद्यालय निरंतर सक्रिय है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विभिन्न विषयों की यूजीसी द्वारा जारी नवीन पाठ्यक्रम संकल्पना के अनुरूप पाठ्यक्रम को मुक्त विश्वविद्यालय में इसी सत्र से लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक प्रवेश की तिथि को बढ़ा दिया गया है। सभी अध्ययन केंद्र समन्वयक रोजगार परक समावेशी शिक्षा से युक्त शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में केंद्र पर आने वाले लोगों को इन कार्यक्रमों की उपयोगिता के बारे में अवगत करायें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय यूट्यूब के माध्यम से विद्वानों के लेक्चर प्रसारित कर रहा है। दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं।

शिक्षण से जुड़ी सुविधाएं आनलाइन हो रहीं उपलब्ध

कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय प्रसार कार्यों के निर्वहन, सामाजिक सरोकार एवं जनजागरूकता के प्रति निरंतर सजग तथा संवेदनशील है। विश्वविद्यालय ने प्रवेश, पाठ्य सामग्री, शैक्षणिक परामर्श, अंक पत्र व उपाधि वितरण, टेंडरिंग आदि सभी क्षेत्रों में ऑनलाइन सुविधाओं का तेजी से विस्तार करके व्यवस्थाओं को और अधिक पारदर्शी बनाने में सफलता प्राप्त की है।

प्रोफेसर सिंह ने कहा कि प्रदेश में परंपरागत उच्च शिक्षा संस्थानों तथा तकनीकी संस्थानों के आधारभूत संरचना का जनहित में प्रयोग करते हुए यह मुक्त विश्वविद्यालय अपने बहुआयामी कार्यक्रमों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ यहां के व्यावसायिक एवं रोजगार परक पाठ्यक्रमों द्वारा शिक्षार्थी निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं तथा उनमें नवीन कौशलों का विकास हो रहा है।

परामर्श क्लासेज के बारे में दी गई जानकारी

कार्यशाला में अयोध्या, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर और अमेठी से आए अध्ययन केन्द्रों के प्राचार्य एवं समन्वयकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र के समन्वयक डॉ शशि भूषण राम त्रिपाठी ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं अतिथियों का स्वागत किया। प्रभारी निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा संबंधी कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यशाला में वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर ने वित्त संबंधी, परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने परीक्षा संबंधी, प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जेपी यादव ने प्रवेश संबंधी, परामर्श प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ सतीश चंद्र जैसल ने परामर्श कक्षाओं के बारे में समन्वयकों की जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया। कार्यशाला का संचालन रवि तिवारी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर एसपी तिवारी ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले केंद्रों के प्राचार्य एवं समन्वयकों डॉ शिवेंद्र पांडेय, डॉ एबी सिंह, डॉ. केपी वर्मा, डॉ. रीना पाठक, डॉ. शुचिता पांडेय, डॉ. अभय प्रताप सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व क्षेत्रीय केंद्र पहुंचने पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने परिसर में पौधरोपण भी किया।



\
Syed Raza

Syed Raza

Next Story