×

यूपी में आईएएस अधिकारियों की डीपीसी की तैयारी

पदोन्नति की लाइन में कुछ ऐसे अफसर भी हैं जो किसी जांच या कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। उनकी पदोन्नति के निर्णय पर लोगों की नजरें हैं। कई अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति या अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा। वह तैनाती स्थल पर ही पदोन्नति का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

SK Gautam
Published on: 29 Dec 2019 9:47 PM IST
यूपी में आईएएस अधिकारियों की डीपीसी की तैयारी
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अफसरों के प्रमोशन की डीपीसी की तैयारी शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नियुक्ति विभाग ने औपचारिकताएं पूरी कर बैचवार तिथियां तय करते हुए डीपीसी की कार्यवाही शुरू कर दी है। सभी की पदोन्नति एक साथ पहली जनवरी को जारी की जा सकती है।

ये भी देखें : झारखंड: हेमंत सोरेन ने लिया एक्सन, शपथ लेते ही बुलाई कैबिनेट बैठक

पदोन्नति की लाइन में कुछ ऐसे अफसर भी हैं जो किसी जांच या कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। उनकी पदोन्नति के निर्णय पर लोगों की नजरें हैं। कई अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति या अंतर्राज्यीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा। वह तैनाती स्थल पर ही पदोन्नति का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीपीसी में 1988 बैच के नौ आईएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव (एसीएस) बनाया जाएगा तो 1995 बैच के अधिकारी प्रमुख सचिव बन जायेंगे और 2004 बैच के अधिकारियों को सचिव बनाया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली डीपीसी से यूपी को कई प्रमुख सचिव मिल जायेंगे।

ये भी देखें : होंगे माला-माल! यहां लगाईये दांव 2020 में हो जायेंगे अरबपति

आईएएस के 1995 और 2004 बैच की डीपीसी में, 1995 बैच के अधिकारी अब प्रमुख सचिव बन जायेंगे। इन अधिकारियों में आशीष गोयल, भुवनेश कुमार, संजय प्रसाद,संतोष यादव, मृत्युंजय नारायण, मो.मुस्तफा, अमोद कुमार, अमृत अभिजात, रमेश कुमार, रविंद्र नायक, मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव बने है। जबकि 2004 बैच के अफसर सचिव बनंेगे, जिनमें डीएम आगरा रवी कुमार, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, राजशेखर, गौरव दयाल, अनामिका सिंह, रौशन जैकब, बलकार सिंह और वीके सिंह शामिल है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story