×

होंगे माला-माल! यहां लगाईये दांव 2020 में हो जायेंगे अरबपति 

विशेषज्ञों की मानें तो दुनियाभर में जारी आर्थिक सुस्ती के बीच नये साल में सोना 42,000 से 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई को छू सकता है। सोने ने इस साल निवेशकों को 23 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है जो निवेशकों के किये एक अच्छा संकेत है।

SK Gautam
Published on: 29 Dec 2019 9:11 PM IST
होंगे माला-माल! यहां लगाईये दांव 2020 में हो जायेंगे अरबपति 
X

नई दिल्ली: जाने वाला साल तो गया अब आने वाले साल का स्वागत अच्छे निवेश से करें तो हो जायेंगे मालामाल। बता दें कि सोने में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए 2019 अच्छा साल रहा है। यही नहीं शेयर बाजार में निवेश कर निवेशकों ने भी इस साल अच्छी कमाई किया है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सरकार ने आगामी बजट में भी सुधारों को आगे बढ़ाया तो निश्चित रूप से अगले साल भी शेयर बाजार के निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

शेयरों में निवेश करने वाले भी 'मालामाल' हुए हैं

विशेषज्ञों की मानें तो दुनियाभर में जारी आर्थिक सुस्ती के बीच नये साल में सोना 42,000 से 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई को छू सकता है। सोने ने इस साल निवेशकों को 23 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है जो निवेशकों के किये एक अच्छा संकेत है। वहीं शेयरों में निवेश करने वाले भी 'मालामाल' हुए हैं, उन्होंने ने बाजार में 15 प्रतिशत की अच्छी कमाई की है।

ये भी देखें : ये हैं सीओ अर्चना सिंह, जिन पर लगा प्रियंका का गला दबाने का आरोप

सोने में निवेश एक सुरक्षित विकल्प है

विशेषज्ञों ने बताया कि शेयरों में निवेश पर हमेशा अधिक रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है, लेकिन इसमें जोखिम भी अधिक होता है। वहीं सोने में निवेश एक सुरक्षित विकल्प है, लेकिन इसमें औसत प्रतिफल शेयरों की तुलना में कम रहता है। लेकिन इस बार स्थिति पलट गई और सोने ने निवेशकों को शेयरों से अधिक मुनाफा दिया है।

दिल्ली बुलियन ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल गोयल ने कहा-

दिल्ली बुलियन ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल गोयल की मानें तो इस समय देश-दुनिया में अर्थव्यवस्था की हालत अच्छी नहीं हैं। दुनिया में जब भी ऐसी स्थिति बनती है, तो निवेशक निवेश के अन्य विकल्पों के बजाय सोने में निवेश को तरजीह देते हैं।

पिछले साल के मुकाबले 2019 23 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला

आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार पिछले साल के मुकाबले 2019 में सोने में निवेशकों को 23 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है। एक साल पहले 31 दिसंबर, 2018 को 24 कैरट या 99।9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम 32,270 रुपये प्रति दस ग्राम था। इस साल के अंतिम सप्ताहांत सोने का भाव 39,700 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास रहा है। इस लिहाज से सोने का भाव अभी तक 7,430 रुपये यानी 23 फीसदी से कुछ अधिक बढ़ चुका है।

एक और दिलचस्प तथ्य यह रहा सोने की तरह चांदी में भी निवेशकों को करीब 22 फीसदी तक रिटर्न मिला है। पिछले साल 31 दिसंबर को चांदी का भाव 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था, जो इस साल के अंतिम सप्ताहांत 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

ये भी देखें : प्रियंका को देख फूट-फूट कर रो पड़ी ये बुज़ुर्ग मां, जानें फिर क्या हुआ…

सोने में निवेश करना निवेशकों के लिए अच्छा सौदा रहेगा

गोयल कहते हैं कि बेशक यह धारणा है कि सोने की तुलना में शेयरों में निवेश पर अधिक कमाई होती है, लेकिन अब शेयर बाजार काफी ऊंचाई पर हैं। ऐसे में निश्चित रूप से आगे भी सोने में निवेश करना निवेशकों के लिए अच्छा सौदा रहेगा। गोयल का कहना है कि हमारा मानना है कि 2020 में सोना 42,000 से 45,000 रुपये प्रति दस ग्राम के दायरे में रहेगा।

वहीं शेयरों की बात की जाए, तो बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 31 दिसंबर, 2018 को 36,068 अंक पर बंद हुआ था। सप्ताहांत सेंसेक्स 41,575.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ है। इस तरह सेंसेक्स ने निवेशकों को 15।26 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो पूरे साल चले उतार-चढ़ाव को देखते हुए अच्छा माना जा रहा है।

ओस्तवाल ने कहा कि एफपीआई का शेयरों में निवेश इस साल एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है। यह 2014 के बाद का उच्चस्तर है। 2014 में एफपीआई ने शेयर बाजारों में 97,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

ये भी देखें : इस केस में रंगास्वामी, गायकवाड़ बरी, कपिलदेव पर फैसला नहीं, जानिए क्या है मामला

उन्होंने कहा कि बजट में अगर सरकार की ओर से सुधारों को आगे बढ़ाने के संकेत मिलते हैं, तो निश्चित रूप से अगले साल भी शेयर बाजार में निवेशकों को अच्छी कमाई का मौका मिलेगा।

शेयर बाजार के पिछले रिकॉर्ड को देखा जाए तो 2016 में सेंसेक्स ने एक-दो फीसदी का रिटर्न ही दिया था, जबकि 2015 में शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को घाटा हुआ था।

2009 में शेयरों ने 90 फीसदी का रिकॉर्ड रिटर्न निवेशकों को दिया

इससे पहले 2014 में 30 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को मिला था। वर्ष 2008 में वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में शेयरों में निवेश करने वालों को 50 प्रतिशत का नुकसान हुआ था। हालांकि, 2009 में शेयरों ने 90 फीसदी का रिकॉर्ड रिटर्न निवेशकों को दिया।

गोयल ने कहा कि आज भी सोना ही निवेश का सुरक्षित विकल्प है। इसे पूरे साल के हिसाब से नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि यह ऊपर नीचे होता रहता है।

वहीं, ओस्तवाल ने कहा कि हम बजट को लेकर काफी आशान्वित हैं। अगर सरकार ने बजट में भी सुधारों को आगे बढ़ाया तो निश्चित रूप से अगले साल भी शेयर बाजार के निवेशक अच्छा रिटर्न पाने में सफल रहेंगे। विशेष रूप से हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल छोटे निवेशक भी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story