×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अलीगढ़ का नाम बदलने की तैयारी, यहां जानें क्या होगा नया नाम

नाम बदलने को लेकर सांसद सतीश गौतम ने कहा कि पूर्व में भी अलीगढ़ को उसकी प्राचीन नाम हरिगढ़ दिलाने की मांग उठाई जा चुकी है। शासन स्तर पर भी अवगत कराया गया है। हरिगढ़ नाम होना चाहिए।

Shivakant Shukla
Published on: 19 Nov 2019 12:13 PM IST
अलीगढ़ का नाम बदलने की तैयारी, यहां जानें क्या होगा नया नाम
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शहरों के नाम बदलने की खबर थमने का नहीं ले रहा है। आगरा का नाम बदलने की चर्चाओं के बीच अब भाजपा के जनप्रतिनिधि अलीगढ़ का नाम बदलकर हरीगढ़ करने की बात कह रहे हैं।

शहरों का नाम बदलने का सिलसिला इलाहाबाद और फैजाबाद से हुई है। अब इसके बढ़ते क्रम में अब कवायद आगरा को अग्रवन करने के साथ फिर से शुरु हो गई है। इसके साथ ही पिछले काफी समय से चली आ रही अलीगढ़ को हरिगढ़ करने की मांग उठने लगी है। हालांकि अलीगढ़ का नाम बदलने का सबसे पहले विश्व हिन्दू परिषद ने वर्ष 2015 में अलीगढ़ में एक प्रदेशव्यापी बैठक में प्रस्ताव पास कर अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की बात की थी।

ये भी पढ़ें— इन बैंकों पर बड़ा फैसला! सरकार ने अन्य बैंकों के साथ विलय को लेकर दी मंजूरी

भाजपा महानगर उपाध्यक्ष सुबोध स्वीटी ने बताया कि तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह ने 1992 में मुख्यमंत्री रहते हुए शहर का नाम हरिगढ़ करने कोशिश की थी लेकिन थी लेकिन उस वक्त केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, इसलिए उनकी कोशिशें विफल हो गई थी।

यूपी में पुराना नाम बदलने का है चलन

सूबे की पूर्व सीएम मायावती ने अपने अलग-अलग कार्यकाल में नए जिले बनाकर उनका नामकरण दलित व पिछड़े वर्ग से जुड़े संतों व महापुरुषों के नाम पर किया था। उस वक्त भाजपा ने इसका विरोध किया था। लेकिन अब इनके ही शासनकाल में नाम बदलने की कवायद शुरू हो चुकी है।

नाम बदलने को लेकर सांसद सतीश गौतम ने कहा कि पूर्व में भी अलीगढ़ को उसकी प्राचीन नाम हरिगढ़ दिलाने की मांग उठाई जा चुकी है। शासन स्तर पर भी अवगत कराया गया है। हरिगढ़ नाम होना चाहिए।

ये भी पढ़ें—चाचा-भतीजे की पार्टी का होगा गठबंधन! शिवपाल ने दिए संकेत

वहीं शहर विधायक संजीव राजा पुरातन ने कहा कि समय से हरिगढ़ नाम से ही शहर को जाना जाता था, लेकिन मुगलकाल में इसे अलीगढ़ कर दिया गया। पुराना स्वरुप वापिस लौटने का समय आ गया है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story