×

प्रमुख सचिव का बयान, यूपी में करोना का रिकवरी रेट इतने प्रतिशत

प्रदेश में करोना संक्रमण का रिकवरी दर 60.85 प्रतिशत से अधिक है। पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 1446 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1373 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 73 पूल 10-10 सैम्पल के रहे।

Rahul Joy
Published on: 17 Jun 2020 5:26 PM IST
प्रमुख सचिव का बयान, यूपी में करोना का रिकवरी रेट इतने प्रतिशत
X
corona rate

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में मेडिकल टीम की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग एक डेडिकेटेड टीम के तौर पर कार्य करते हुए कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित रखने के सभी प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि एन0सी0आर0 के जनपदों में निरन्तर सतर्कता बरती जाए। मेरठ मण्डल के लिए ठोस कार्य योजना बनाते हुए अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ायी जाए। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त चिकित्साकर्मी तैनात किए जाएं।

वही दूसरी तरफ प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल अब तक कि एक दिन में सर्वाधिक 16,159 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 5,477 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 9,239 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं।

MP की राजनीति में नया मोड़, अब कांग्रेस नेता ने CM के खिलाफ की शिकायत

करोना संक्रमण का रिकवरी दर 60.85 प्रतिशत से अधिक

प्रदेश में करोना संक्रमण का रिकवरी दर 60.85 प्रतिशत से अधिक है। पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 1446 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1373 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 73 पूल 10-10 सैम्पल के रहे।

प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 17,05,783 लाख श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1485 लोगों में करोना जैसे कोई न कोई लक्षण पाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1.26 लाख सर्विलांस टीम द्वारा 94,63,756 घरों के 4,82,71,852 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

3119 लोग होम क्वारेंटाइन है

उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 84,948 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें से 167 लोग कारोना संक्रमित है और उनका ईलाज विभिन्न चिकित्सालयों में चल रहा है तथा 3119 लोग होम क्वारेंटाइन है।

शुरू हो गया आंदोलन: अब चीन की खैर नहीं, जलाई चीनी उत्पादों की होली

ओपीडी शुरू करने की अनुमति दी गयी

उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए ओपीडी0 प्रारम्भ कर दी गयी है। चरणबद्ध तरीके से जिला अस्पतालों पर भी ओ0पी0डी0 शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों में सर्जरी की सेवाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि निजी क्लीनिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रोटोकाॅल का पालन करने एवं अन्य शर्ताें के साथ ओपीडी शुरू करने की अनुमति दी गयी है।

रिपोर्टर- श्रीधर अग्निहोत्री, लखनऊ

कैदियों-पुलिस में मारपीट: पूरी जेल में मची अफरा-तरफ़ी, डीएम एसपी पहुंचे जेल

Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story