TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

औरैया में गरीबों व किसानों पर बोले कारागार मंत्री, कहा इसलिए बनाया गया बजट

पार्टी कार्यालय पर आयोजित वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री जैकी ने कहा कि आम बजट में वित्त मंत्री द्वारा स्वास्थ पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। बताया कि पिछले वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष स्वास्थ्य पर 135 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

Shraddha Khare
Published on: 14 Feb 2021 4:22 PM IST
औरैया में गरीबों व किसानों पर बोले कारागार मंत्री, कहा इसलिए बनाया गया बजट
X
औरैया में गरीबों व किसानों पर बोले कारागार मंत्री, कहा इसलिए बनाया गया बजट

औरैया। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर कारागार मंत्री एवं जिले के प्रभारी जय कुमार जैकी ने एक वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने बजट को आम आदमी का ख्याल रखने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री की तारीफ की। बताया कि वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए इस बजट को बनाया है।

कारागार मंत्री जैकी ने कहा नए बजट को सराहा

पार्टी कार्यालय पर आयोजित वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री जैकी ने कहा कि आम बजट में वित्त मंत्री द्वारा स्वास्थ पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। बताया कि पिछले वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष स्वास्थ्य पर 135 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही थी जिसको ख्याल में रखते हुए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री ने एक ऐसा बजट पेश किया है जो अपने आप में एक मिसाल है।

नए बजट में आम जनता पर कोई भी बोझ नहीं डाला गया

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले भारत की ओर अब विदेशी भी देखने लगे हैं और वह भारत की और आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में आम जनता पर कोई भी बोझ नहीं डाला गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा का ध्यान रखा गया है। कहा कि इससे पूर्व की सरकारों द्वारा गांव की ओर ध्यान नहीं दिया गया था। मगर अब भाजपा सरकार की देन है प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर में टोटी के माध्यम से पानी पहुंच रहा है।

नए किसान बिल किसानों के हित में है

किसान सम्मान निधि के बारे में बताया चाहे छोटा हो या बड़ा किसान उसे सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। कृषि कानूनों की बात करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा जो किसानों के हितों के लिए किया गया है वह एक सराहनीय कदम है। कुछ समझ का फेर है इसलिए यह बवाल मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह कानून बाजारों का आदान प्रदान करने में जो पहले परेशानी आती थी उसी का हल निकाला है। कहा कि जो किसान आंदोलन चल रहा है आखिरकार इसमें उत्तर प्रदेश के किसान क्यों शामिल नहीं हो रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा जो बिल लाए गए हैं वह उन्हीं के पक्ष में है।

budget

ये भी पढ़े....औरैया में वीर सपूतों को किया गया नमन, पुलवामा हमले के शहीदों की दूसरी बरसी

ओडीएफ जिला घोषित हो चुका

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओडीएफ जिला घोषित हो चुका है, मगर कुछ नए मकान व आबादी बढ़ी है उसमें भी शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। इसलिए जिलाधिकारी द्वारा दो ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित किए गए हैं वह सही कार्य है। जो अधिकारी कार्य नहीं करेगा उस पर कार्यवाही अवश्य की जाएगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, कौशल राजपूत, प्रेम गुप्ता प्रमोद बॉर्डर ओम प्रकाश गुप्ता, ललिता दिवाकर, चंद्रकांति, संतोष उर्फ लल्ला शर्मा, श्यामू अवस्थी एवं जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा मौजूद रहे।

रिपोर्ट : प्रवेश चतुर्वेदी औरैया

ये भी पढ़े.....किसान की दर्दनाक मौत: औरैया में मौत बन कर घूम रहे सांड, आए दिन हो रहे हादसे

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story