×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दरोगा जी ने पी तो काम हो गया, प्रियंका ने पी तो नाम हो गया

ताबड़तोड़ हत्याओं के बाद प्रतापगढ़ जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। सरकार ने अपनी फजीहत होते देख एसटीएफ के तेज तर्रार एसपी को यहां की कमान सौंप दी। लेकिन मातहत हैं के वो अपने कारनामों से खाकी को बदनाम करने में जुटे हैं।

Roshni Khan
Published on: 21 July 2019 4:48 PM IST
दरोगा जी ने पी तो काम हो गया, प्रियंका ने पी तो नाम हो गया
X

प्रतापगढ़: ताबड़तोड़ हत्याओं के बाद प्रतापगढ़ जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। सरकार ने अपनी फजीहत होते देख एसटीएफ के तेज तर्रार एसपी को यहां की कमान सौंप दी। लेकिन मातहत हैं के वो अपने कारनामों से खाकी को बदनाम करने में जुटे हैं।



ये भी देखें:BCCI ने किया टीम का ऐलान, धोनी की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

जी हां, सोशल मीडिया पर जिले के संग्रामगढ़ थाने के एसओ का नशे की खुमारी में डूबे हुए का एक वीडियो वायरल हुआ है। मकदूमपुर गांव में बीते दिनों संदिग्ध हालात में कल्लू धोबी की हुई मौत के बाद जांच करने गांव पहुंचे एसओ प्रवीण कुशवाहा को सिगरेट की तलब लग गई। एसओ ने तफ्तीश के दौरान सिगरेट पीकर मृतक के परिवार की महिला पर सिगरेट का धुँआ फूंका।

ये भी देखें:UP कैडर IAS फैसल आफ़ताब की अचानक तबियत ख़राब, कानपुर के हॉस्पिटल में भर्ती

सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिषेक सिंह ने प्रभारी निरीक्षक थाना संग्रामगढ़ प्रवीण कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने कहा कि ये कृत्य उनके पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही परिलक्षित करता है। उन्होंने बताया कि अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story