TRENDING TAGS :
वकील की हत्या पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को कहा-अपराधी, किया ये TWEET
लखनऊ : सरेआम एक वकील की हत्या के बाद योगी सरकार फिर से विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया है। प्रियंका ने कहा कि पूरा प्रदेश अपराधियों के हाथ में है। कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पूरी तरह फेल है।
यह पढ़ें....हिंसा को लेकर यूनिवर्सिटी को बंद करने की कोई योजना नहीं: JNU के वाइस चांसलर जगदीश कुमार
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा 'सोरांव के विजयशंकर तिवारी और शामली के अजय पाठक की हत्या के बाद अब लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। क्या प्रदेश पूरी तरह से अपराधियों के हाथ में है? भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के बारे में पूरी तरह फेल है। दूसरे ट्वीट में प्रियंका ने लिखा मैं इन सभी परिवारों की न्याय की लड़ाई में इनके साथ खड़ी हूं।'
बता दें कि मंगलवार को सरेआम वकील शिशिर त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी।लखनऊ के कृष्णानगर इलाके के दामोदरनगर में एक वकील शिशिर त्रिपाठी की ईंट-पत्थर से कूंच कर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मामला आपसी रंजिश का है। 32 वर्षीय शिशिर की हत्या में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में इंस्पेक्टर कृष्णानगर प्रदीप कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उनकी जगह निरीक्षक अपराध राम कुमार को कृष्णानगर थाने का कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, मामले के मुख्य आरोपी मोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह पढ़ें....मोदी सरकार ने गर्मी से पहले जनता को दिया तगड़ा झटका, जानें पूरा मामला
एक अन्य आरोपी अधिवक्ता विनायक ठाकुर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 4 आरोपी अभी फरार हैं।अन्य की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को मोनू तिवारी पर पहले से ही शक था। हत्या के बाद से ही उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी।, हत्या के बाद शिशिर के शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद साथी अधिवक्ता शिशिर के शव को लेकर कोर्ट रूम पहुंच गए हैं। यह इतिहास में पहली बार है जब वकील लाश लेकर कोर्ट पहुंचे। पुलिस ने वारदात के पीछे वजह पुरानी रंजिश को बताया है। ,