×

प्रियंका गांधी ने साधा योगी सरकार पर निशाना, बुनकरों की हालत पर कही ये बात

प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी में कहा है कि उन्होंने 13 मई को योगी सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें बुनकरों की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था।

Newstrack
Published on: 28 Aug 2020 2:25 PM IST
प्रियंका गांधी ने साधा योगी सरकार पर निशाना, बुनकरों की हालत पर कही ये बात
X
प्रियंका गांधी ने साधा योगी सरकार पर निशाना, बुनकरों की हालत पर कही ये बात

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश के बुनकरों की हालत को दयनीय बताते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बुनकरों के लिए तत्काल सरकार के स्तर से मदद करने की जरूरत बताई है।

ये भी पढ़ें:मंदिरों पर चली जेसीबी: राममंदिर निर्माण के लिए हुआ ये फैसला, टूटेंगे दर्जनों

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा ये



प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी में कहा है कि उन्होंने 13 मई को योगी सरकार को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें बुनकरों की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था। मिर्जापुर, मेरठ ,भदोही समेत अनेक इलाकों में बड़े पैमाने पर बुनकर वर्ग के लोग निवास कर रहे हैं कोरोना काल में इन सभी के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पुश्तैनी पेशा होने की वजह से ज्यादातर बुनकर परिवार इस योग्य नहीं है कि वह अपने जीविकोपार्जन के लिए कोई दूसरा सहारा तलाश सकें।

कोरोना का हाल में बुनकर परिवारों को बिजली बिल भी परेशान कर रहा है। ऐसे परिवारों की समस्या पर सरकार को संवेदनशील होकर विचार करना चाहिए। उन्होंने अपने पत्र में योगी सरकार से अनुरोध किया था कि वह बुनकर परिवारों को ₹12000 प्रति माह का भत्ता दिलाएं जिससे कि कोरोना बीमारी के दौरान कामकाज ठप होने से उनके सामने जो आर्थिक संकट उत्पन्न हुआ है उससे निपट सकें।

मेनका गांधी ने अपने पुराने पत्र का हवाला देते हुए योगी सरकार से कहा

प्रियंका गांधी ने साधा योगी सरकार पर निशाना, बुनकरों की हालत पर कही ये बात

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी में मेनका गांधी ने अपने पुराने पत्र का हवाला देते हुए योगी सरकार से कहा कि वह इस मामले में और देरी ना करें क्योंकि बुनकर परिवारों की हालत बहुत ही ज्यादा दयनीय है। ऐसे लोगों को सरकार तत्काल ₹12000 प्रति माह की सहायता उपलब्ध कराएं। जिससे सदियों पुराने उनके हस्त कौशल को बचाया जा सके ।

ये भी पढ़ेंअर्थी पर शिक्षा मंत्रालय: NEET-JEE पर मचा घमासान, विरोध में उतरे आप कार्यकर्ता

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार जानबूझकर बुनकर परिवारों के साथ भेदभाव कर रही है जबकि बुनकर परिवार भी उसी तरह से समस्या ग्रस्त हैं जिस तरह दूसरे राज्यों से चलकर उत्तर प्रदेश में आए कामगार और श्रमिक हैं। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे लोगों की मदद करें।

अखिलेश तिवारी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story