×

प्रो. एके त्रिपाठी एसजीपीजीआई के निदेशक का भी सम्भालेंगे कार्यभार

प्रो0 राकेश कपूर द्वारा प्रोफेसर यूरोलाॅजी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांग जाने के अनुरोध पर अध्यक्ष एसजीपीजीआई द्वारा आगामी १२ दिसंबर से उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति के उपरान्त राज्यपाल ने प्रो0 राकेश कपूर को निदेशक पद के दायित्वों से मुक्त कर दिया है।

SK Gautam
Published on: 27 Nov 2019 8:54 PM IST
प्रो. एके त्रिपाठी एसजीपीजीआई के निदेशक का भी सम्भालेंगे कार्यभार
X

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, आनंदीबेन पटेल ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक प्रो एके त्रिपाठी को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक के पद पर तीन महीने की अवधि अथवा नये निदेशक की नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक नियुक्त किया है। प्रो0 त्रिपाठी इसके साथ ही अपने वर्तमान दायित्वों का भी निर्वहन करते रहेंगे।

ये भी देखें : बदमाशों ने बीजेपी नेत्री पर जमकर बरसाई गोलियां, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती

ज्ञातव्य है कि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के निदेशक प्रो0 राकेश कपूर का कार्यकाल 19 नवम्बर को समाप्त होने की दशा में 18 नवम्बर को तीन माह की अवधि एवं अग्रिम आदेशों तक बढ़ाया गया था।

ये भी देखें : सुस्ती के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था नहीं है मंदी का शिकार: निर्मला सीतारमण

प्रो0 राकेश कपूर द्वारा प्रोफेसर यूरोलाॅजी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांग जाने के अनुरोध पर अध्यक्ष एसजीपीजीआई द्वारा आगामी १२ दिसंबर से उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति के उपरान्त राज्यपाल ने प्रो0 राकेश कपूर को निदेशक पद के दायित्वों से मुक्त कर दिया है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story