TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नयी अदालतों के पुराने डिस्प्ले बोर्डाें से न जुड़ने से हो रही परेशानी

संघ के अध्यक्ष एस.सी.मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन.के.चटर्जी, राजेश त्रिपाठी, सभाजीत सिंह, अरविन्द गोस्वामी, के.डी.मालवीय, आर.सी.शुक्ला आदि वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश से डिस्प्ले बोर्डाें से सभी अदालतों को जोड़े जाने की मांग की है।

Shivakant Shukla
Published on: 23 April 2019 9:09 PM IST
नयी अदालतों के पुराने डिस्प्ले बोर्डाें से न जुड़ने से हो रही परेशानी
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट आदर्श अधिवक्ता संघ ने मुख्य न्यायाधीश से डिस्प्ले बोर्ड की खामियां दूर करने की मांग की है। हाईकोर्ट में विभिन्न स्थानों पर लगे डिस्प्ले बोर्ड में एक जगह पर बैठकर सभी अदालतों में मुकदमों की सुनवाई की स्थिति देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें— TGT शिक्षक भर्ती में कट ऑफ अंक पाने के कारण नियुक्ति पर विचार का निर्देश

बोर्ड में हर कोर्ट के मुकदमों की सुनवाई की स्थिति दिखायी जाती है इससे अधिवक्ता जब उनके केस की सुनवाई का नंबर आये तो उसके पहले कोर्ट में पहुंच बहस को तैयार हो जाते हैं। 20 नयी अदालतों के बनकर तैयार होने के बाद इनको पुराने डिस्प्ले बोर्डाें से नहीं जोड़ा गया है जिसके कारण लोगों को इन अदालतों में सुनवाई की स्थिति की जानकारी नहीं मिल पा रही है और अधिवक्ताओं, मुंशियों को उन अदालतों में जाकर वहां लगे डिस्प्ले बोर्ड से सुनवाई की स्थिति का पता लगाना पड़ रहा है।

संघ के अध्यक्ष एस.सी.मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन.के.चटर्जी, राजेश त्रिपाठी, सभाजीत सिंह, अरविन्द गोस्वामी, के.डी.मालवीय, आर.सी.शुक्ला आदि वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश से डिस्प्ले बोर्डाें से सभी अदालतों को जोड़े जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें— पूर्वांचल की 26 सीटों पर बीजेपी की नजर, मोदी रोड-शो के जरिए बनाएंगे माहौल



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story