TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिक्षक होता है सूर्य के समान जो मन के अंधकार को दूर करता है- प्रो निर्मला एस मौर्य

मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शिक्षक सूर्य के समान होता है, वह मन के अंधकार को दूर कर व्यक्ति का मार्गदर्शन करती है।

Newstrack
Published on: 6 Nov 2020 6:36 PM IST
शिक्षक होता है सूर्य के समान जो मन के अंधकार को दूर करता है- प्रो निर्मला एस मौर्य
X
शिक्षक होता है सूर्य के समान जो मन के अंधकार को दूर करता है- प्रो निर्मला एस मौर्य (photo by social media)

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर के आर्यभट्ट सभागार में अवकाश प्राप्त शिक्षक सम्मान समारोह -20 20 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें:अद्भुत दिये-मूर्तियां: प्रयोग के बाद बन जायेंगे पौधे, नगर निगम की अनूठी पहल

मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति निर्मला एस. मौर्य ने कहा

बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शिक्षक सूर्य के समान होता है, वह मन के अंधकार को दूर कर व्यक्ति का मार्गदर्शन करती है। उन्होंने समारोह में महिलाओं की उपस्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने में पुरुषों का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़े होने के कारण में सहज, सरल हूं और सबका सम्मान करतीं हूं।

jaunpur-matter jaunpur-matter (photo by social media)

अध्यक्षता शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव प्रकाश सिंह करते हुए कहा

अध्यक्षता शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव प्रकाश सिंह करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है , आज हर राष्ट्र में तमाम क्षेत्रों में आगे होने कि होड़ लगी है लेकिन जिन राष्ट्रों में ऐसे कुशल शिक्षक होंगे वो राष्ट्र निश्चित ही आगे जाएगा । शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. समर बहादुर सिंह ने‌ कहा कि शिक्षक अपने संघ के आह्वान का सम्मान करें,तभी उनकी समस्याओं का समाधान होगा।

समारोह का संचालन डा. पंकज सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डा. नीरज सिंह ने किया। समारोह में वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन डॉक्टर पंकज सिंह ने इस अवसर पर डॉ सरोज सिंह, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, अजीत कुमार सिंह, सुश्री बबिता, आदि लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:LOC पर कांपा पाकिस्तान: सेना ने घुस कर मारा खूंखारों को, ताबड़तोड़ चली गोलियां

jaunpur-matter jaunpur-matter (photo by social media)

ये लोग थे मौजूद

देवेन्द्र नाथ सिंह जमनिया , डॉ ए एन सिंह मऊ, डॉ सुरेश सिंह मऊ, डॉ श्रीप्रकाश सिंह गाजीपुर , डॉ अंजलि मिश्रा गाजीपुर , डॉ ओन देव गौतम , डॉ नंदिता श्रीवास्तव गाजीपुर , डॉ दुर्गा प्रसाद अस्थाना आजमगढ़ , डॉ विजय बहादुर यादव राज कॉलेज , डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी जमुहाई , डॉ रामचन्द्र यादव जौनपुर , डॉ छत्रधारी यादव , डॉ मोतीलाल यादव जौनपुर , डॉ द्धात्रि सिंह सिंगरामऊ जौनपुर , डॉ विनोद कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य टीडी कालेज जौनपुर , डॉ नागेश्वर सिंह मेहरावा , डॉ राजदेव यादव सादात , डॉ अब्दुल रशीद गांधी पीजी कॉलेज , डॉ श्याम वृक्ष मौर्य , डॉ अशोक सिंह , डॉ देव रूप तिवारी वर्दा , डॉ अनिल कुमार सिंह श्री गणेश राय पीजी कालेज , डॉ राकेश सिंह , डॉ जितेंद्र सिंह , डॉ कृष्णदेव सिंह चक्के , डॉ प्रमोद कुमार सिंह , डॉ नारायण कुमार सिंह , डॉ हिमांशु सिंह

कपिल देव मौर्य

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story