×

Manipur Violence Protest:मणिपुर घटना को लेकर कांग्रसियों ने किया धरना प्रदर्शन,जिलाध्यक्ष बोले बर्खास्त हो राज्य सरकार

Manipur Violence Protest: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा कलेक्ट्रेट पर एकदिवसीय उपवास धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी दोषियों को कठोरतम दंड मिले, मणिपुर की सरकार बर्खास्त किया जाय और प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी पर देश से माफी मांग प्रायश्चित करें।

Anant kushwaha
Published on: 22 July 2023 5:28 PM IST
Manipur Violence Protest:मणिपुर घटना को लेकर कांग्रसियों ने किया धरना प्रदर्शन,जिलाध्यक्ष बोले बर्खास्त हो राज्य सरकार
X
Manipur Violence Protest by Congressmen in Ambedkar Nagar

Manipur Violence Protest: मणिपुर में पिछले तीन महीने से बहन-बेटियों पर खुलेआम अत्याचार हो रहा है, मानवता शर्मसार हो रही है लेकिन डबल इंजन वाली सरकार के आंख नाक कान सब बंद हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा कलेक्ट्रेट पर एकदिवसीय उपवास धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी दोषियों को कठोरतम दंड मिले, मणिपुर की सरकार बर्खास्त किया जाय और प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी पर देश से माफी मांग प्रायश्चित करें।
जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डॉ. विजय शंकर तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उप्र कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के आवाह्न पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद अम्बेडकर नगर के समस्त कांग्रेसीजनों ने कलेक्ट्रेट अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष उपवास सत्याग्रह कर मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने और दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य से मेराजुद्दीन किछौछवी, पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल, उप्र कांग्रेस सचिव मो.अनीश खान सहित पीसीसी सदस्य और समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी मौजूद रहें।

एआईसीसी सदस्य सै.मेराजुद्दीन किछौछवी और उप्र कांग्रेस सचिव मो.अनीश खान ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और पीएम सहित भाजपा के नेता एनडीए सरकार देश विदेश में घूम घूमकर पिकनिक मना रहे है। पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल और पूर्व प्रत्याशी सुनील मिश्रा ने कहा मणिपुर में अविलंब सेना तैनात कर राज्यपाल शासन लागू किया जाय। मणिपुर जातीय हिंसा के जिम्मेदार मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर उनपर मुकदमा दर्ज किया जाय।

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील सिंह और अकबरपुर नगरपालिका परिषद प्रत्याशी रहे ललित मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बेटी बचाओ का नारा देनेवाले पीएम मोदी की सरपरस्ती में डबल इंजन वाली सरकार में बहन-बेटियों को सरेआम चीरहरण कर मानवता को कलंकित किया जा रहा है। उपवास सत्याग्रह को उप्र कांग्रेस सदस्य डॉ.विजय शंकर तिवारी, गुलाम रसूल छोटू, जियाउद्दीन अंसारी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल वर्मा, सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राज बहादुर मिश्रा, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय, जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष विकल्प मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हाजी मो.सलीम, उप्र किसान कांग्रेस के सचिव अमित कुमार यादव, एनएसयूआई आरटीआई के संयोजक इंजीनियर संदीप मौर्य, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अजय कुमार गौड़ और आरटीआई प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपक वर्मा ने संबोधित किया।

उपवास सत्याग्रह में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्रा बबलू, जिला सचिव राकेश कुमार वर्मा, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू, सुशील कुमार गौतम, नगर अध्यक्ष राजेश प्रजापति, शाहबाज अहमद अंसारी, ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी, अबू शहमा, पवन वर्मा, राहुल सोनी, रामरूप साहू, हसन रजा, राजितराम वर्मा, वसीम अहमद, अकील अहमद, आफाक अहमद, मो अहमद, नायब कुमार, मो इरफान, अमित वीपी गौतम, सोहराब अली मौजूद रहे। भारतीय किसान यूनियन के हजारी बाबा ने अपने संगठन के साथ उपवास सत्याग्रह में भागीदारी की।



Anant kushwaha

Anant kushwaha

Next Story