TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जौनपुर: पल्स पोलियो अभियान शुरू, पहले दिन 5772 बच्चों को खुराक देने का दावा

आज जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर के परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिला कर किया गया।

Shraddha Khare
Published on: 31 Jan 2021 7:35 PM IST
जौनपुर: पल्स पोलियो अभियान शुरू, पहले दिन 5772 बच्चों को खुराक देने का दावा
X
जौनपुर: पल्स पोलियो अभियान शुरू, पहले दिन 5772 बच्चों को खुराक देने का दावा

जौनपुर। आज 31जनवरी से लगातार 09 फरवरी, 2021 तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान चक्रो की भांति चलाये जाने का निर्णय लिया गया । अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 669450 रखा गया है। आज 31 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे बूथ दिवस अपराह्न 4.00 बजे तक चलाया गया।

छूटे हुए बच्चो को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

जनपद में कुल 1924 बूथों की स्थापना की गयी थी 5772 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चो को 01 फरवरी, 2021 से 08 फरवरी, 2021 तक 1230 टीमों द्वारा कुल 724559 घरों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी।

जौनपुर में हुआ आज पोलियो बूथ का उद्घाटन

आज जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर के परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिला कर किया गया। बूथ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 आई0 एन0 तिवारी, डा0 संदीप सिंह, प्रभार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 अभिजीत जोश, एस0एम0ओ0, डब्लू0एच0ओ0, जौनपुर एवं श्रीमती गुरूदीप, डी0एम0सी0 यूनिसेफ, सलील यादव, राजबहादुर सिंह, वरिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें:हापुड़ पहुंचे कृषि मंत्री, किसान धरने को लेकर दिया बयान, कही ये बात

जनपद में पोलियो की खुराक पिलाने की अपील

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि जनपद में बने सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनें 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें एवं छूटे हुये बच्चों को 01 फरवरी, 2021 से 08 फरवरी, 2021 (04, 05 फरवरी 2021 को कोविड टीकाकरण के कारण छोड़कर) तक चलने वाली घर-घर की कार्यवाही में पोलियो की दवा पिलाकर जनपद को पोलियो मुक्त करनें मे सहयोग प्रदान करें।

ये भी पढ़ें: मानवेंद्र सिंह बने सभापति, सपा बोली- बहुमत से डर गई भाजपा

रिपोर्ट : कपिल देव मौर्य

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story