TRENDING TAGS :
बैंक में लगी आगः धूं-धूंकर जला सब कुछ, रायबरेली पुलिस-प्रशासन में हड़कंप
रायबरेली के एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा में दोपहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शॉर्ट सर्किट से बैंक के सर्वर रूम में आग लग गई।
रायबरेली: रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब रविवार के दिन बैंक बंद होने के भीतर से धुआं उठने लगा। आनन-फानन में उधर से गुजर रहे लोगों ने फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैंक में लगी आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें:महातबाही फिर से! उत्तराखंड के ग्लेशियरों में 1266 झीलें, भयानक प्रलय का खतरा
रायबरेली के एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा में दोपहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शॉर्ट सर्किट से बैंक के सर्वर रूम में आग लग गई। आग लगने से सरवर रूम में बैठक की बैटरी धू-धू कर जलने लगी जिससे पूरा बैंक धुएं से भर गया। शहर के बीचोबीच स्थित एचडीएफसी बैंक में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन को दी, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां और सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने में जुट गए।
raebareli-matter (PC: social media)
ये भी पढ़ें:तबाही तो होनी थी! विरोध के बाद भी चल रहा था पॉवर प्रोजक्ट, अब मौत का तांडव
लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट युग राज सिंह की माने तो शॉर्ट सर्किट से बैंक के सर्वर रूम में आग लग गई जिसे काबू कर लिया गया है इसमें नुकसान कितना हुआ है यह आकलन बैंक वाले करके बताएंगे।
रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।