×

कांप उठा रायबरेली: रेल कोच कारखाने में लगी आग, लाखों का जल गया सामान

जानकारी के अनुसार आग उस समय लगी जब कोरिया की सिस कम्पनी के रोबोट कोच बनाने का काम करती है। कल काम बंद होने के बाद कम्पनी के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते शेल शॉप में आग लग गई, जिससे रेलकोच को लाखों की आशंका जताई जा रही है।

Roshni Khan
Published on: 7 March 2021 1:01 PM IST
कांप उठा रायबरेली: रेल कोच कारखाने में लगी आग, लाखों का जल गया सामान
X
रायबरेली: रेल कोच कारखाने में लगी आग से मचा हड़कंप, लाखों का जल गया सामान (PC: social media)

रायबरेली: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली की मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री में उस वक्त उफरा तफरी मच गयी जब बीती देर रात शेल शॉप में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों से आग लग गई। शेल शाप में आग लगने की सूचना से रेलकोच प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, आनन फानन में रेलकोच फैक्ट्री की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुँची और घण्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

ये भी पढ़ें:बाराबंकी: बीजेपी नेता रंजीत बहादुर ने बताया इसलिए सपाई लगाते हैं लाल टोपी

कर्मचारियों की लापरवाही के चलते शेल शॉप में आग लग गई

जानकारी के अनुसार आग उस समय लगी जब कोरिया की सिस कम्पनी के रोबोट कोच बनाने का काम करती है। कल काम बंद होने के बाद कम्पनी के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते शेल शॉप में आग लग गई, जिससे रेलकोच को लाखों की आशंका जताई जा रही है।

raebareli raebareli (PC: social media)

ये भी पढ़ें:BJP में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती, कभी बताते थे वामपंथी, ऐसा है सियासी सफर

आग से कितने का नुकसान हुआ है, ये अभी पता नहीं चलेगा

फिलहाल इस मामले पर रेलकोच के अधिकारियों ने अब तक कोई जानकारी या सूचना नही दी कि आग से कितने का नुकसान हुआ है। इसके बारे में कोई जानकारी नही दे रहे है। वही रेलवे के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो किसी ने फोन नही उठाया।

रिपोर्ट- नरेंद्र सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story