×

इश्क में डूबकर दरिया नही पार कर पाये प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ढेकवा गांव की रहने वाली किशोरी ( आरती पुत्री महिपाल ) गांव के ही युवक विमलेश के साथ प्रेम करती थी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन एक ही गांव के होने के चलते दोनों का प्रेम परवान नहीं चढ़ सका।

Vidushi Mishra
Published on: 21 Jun 2019 4:30 PM IST
इश्क में डूबकर दरिया नही पार कर पाये प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
X

रायबरेली: "इश्क दरिया है और डूब कर जाना है " रायबरेली में प्यार में नाकाम प्रेमी युगल ने गांव के बाहर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली , सुबह दोनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीणों में पुलिस को सूचना दी जिसने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फ़िलहाल पूरे गांव में मातम का माहौल है।

यह भी देखें... बाप रे बाप! क्या ऐसे भी होता है योगा, देखें ये अजब-गजब तस्वीरें

रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ढेकवा गांव की रहने वाली किशोरी ( आरती पुत्री महिपाल ) गांव के ही युवक विमलेश के साथ प्रेम करती थी। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन एक ही गांव के होने के चलते दोनों का प्रेम परवान नहीं चढ़ सका।

दोनों प्रेमियो ने दुनिया से लड़ने की बजाय अपने आप को मौत के आगोश में सोना ज्यादा सही लगा जिसके बाद दोनों ने गांव के बाहर नीम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।

यह भी देखें... ओवैसी बोले, सिर्फ मुस्लिम महिलाओं से मतलब हैं, केरल की हिन्दू महिलाओं से क्यों नही!

पुलिस अधीक्षक का कहना है की ढेकवा गांव में एक युवक और युवती का शव पेड़ से लटकता मिला है , दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन कामयाब न हो पाने के चलते दोनों ने पेड़ आत्महत्या कर ली। मामले की छानबीन के बाद कार्यवाही की जाएगी।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story