TRENDING TAGS :
रायबरेली: शिक्षक एमएलसी और स्नातक चुनाव आज, मतदान जारी
जिला प्रशासन ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की है मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए प्रत्येक केंद्र पर आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
रायबरेली: लखनऊ खंड स्नातक और शिक्षक विधान परिषद के चुनाव की वोटिंग डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में आज सुबह 8:00 बजे से जिले के 26 मतदान केंद्रों पर शुरू हो गई है कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षक और स्नातक मतदाता बैलेट पेपर से विधान परिषद के लिए अपने प्रतिनिधि के लिए वोट डाल रहे है।
मतदान केंद्र पर की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग
जिला प्रशासन ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की है मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए प्रत्येक केंद्र पर आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। उसके बाद ही वोट डालने दिया जा रहा है जिला प्रशासन ने विधान परिषद चुनाव के लिए 26 मतदान केंद्र के साथ 62 बूथ बनाए हैं जहां पर 29933 स्नातक मतदाता और 3991 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।
सुबह ठंडक होने के चलते मतदान की रफ्तार धीमी रही लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते वोटर मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों में मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों के निगरानी के लिए तैनात किया है इसके साथ ही डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी श्लोक कुमार जिले के हर मतदान का निरीक्षण कर रहे हैं।
ये भी देखें: गोरखपुर: MLC चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 16 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला
जिले में शांतिपूर्वक कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान
राही ब्लॉक सभागार में निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसपी ने केंद्र की हकीकत परखी और एजेंटों से जमा तलाशी ली कई एजेंटों के पास मोबाइल मिलने पर उसे जप्त करा दिया इसके साथ ही निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर कोई भी मोबाइल फोन लेकर नहीं आएगा। जिलाधिकारी ने दावा किया कि जिले में शांतिपूर्वक कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षक स्नातक एमएलसी का चुनाव चल रहा है कहीं से कोई शिकायत की खबर नहीं आई। 12 बजे तक का शिक्षक वोटिंग का परसेंटेज 21.39% और स्नातक का वोटिंग परसेंटेज 11.15% रहा ।
ये भी देखें: अब लोग ऐरोप्लेन में उठा सकेंगे रेस्टोरेंट का लुत्फ, यूपी के इस शहर में होगी शुरुआत
रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह, रायबरेली
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।