×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिस की थर्ड डिग्री: कस्टडी में मौत से कोहराम, गुस्साए ग्रामीणों ने किया बवाल

रायबरेली में एक दलित युवक की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद जिले में हंगामा मच गया। युवक की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच कर जमकर बवाल किया।

Shivani
Published on: 30 Aug 2020 8:35 PM IST
पुलिस की थर्ड डिग्री: कस्टडी में मौत से कोहराम, गुस्साए ग्रामीणों ने किया बवाल
X
रायबरेली में एक दलित युवक की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद जिले में हंगामा मच गया। युवक की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच कर जमकर बवाल किया।

रायबरेली -कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक दलित युवक की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद जिले में हंगामा मच गया। युवक की मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने थाने पर पहुंच कर जमकर बवाल किया। बता दें की जिले की लालगंज थाना पुलिस अपने कारनामो की वजह से आये दिन सुर्खियों में बनी रहती है। इसी कड़ी में पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद एक बार फिर थाना पुलिस की जमकर किरकिरी हुई।

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले का है, यहां लालगंज कोतवाली के अंदर पुलिस अभिरक्षा में रविवार को एक युवक की थर्ड डिग्री दीये जाने से मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से युवक की मौत हुई है। पुलिस 26 अगस्त को उस युवक को भाई के साथ थाने उठा लाइ थी, जहां आज उसकी मौत हो गयी।

raebareli man dead in police custody family accused for third degree

गुस्साएं ग्रामीणों और परिजनों ने किया हंगामा

जानकारी के अनुसार, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा कला गांव के पूरे बैजू गांव निवासी मोहित व उसके भाई सोनू को पुलिस 26 अगस्त की रात घर से उठा लिया था। हवालात में पुलिस ने मोहित की जमकर पिटाई की। वही सोनू को 28 अगस्त को छोड़ दिया और मोहित को अपनी हिरासत में रखा।

ये भी पढ़ेंः दबंगई की दास्तान: पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी, भेजे गए सलाखों के पीछे

पुलिस ने युवक को दी थर्ड डिग्री

इसी दौरान कल मोहित की तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जंहा उसकी मौत हो गई। मोहित की मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस की पिटाई की वजह से मौत होने का आरोप लगाया है। वहीं जिले से आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगे रहे ।

raebareli man dead in police custody family accused for third degree

ये भी पढ़ेंः सरकारी कर्मचारियों की जांच: समय से पहले होंगे रिटायर, मोदी सरकार ने की तैयार

इस मामले में एसपी स्वप्निल ममगई ने बताया कि युवक को एक मामले में थाने लाया गया था और उसके तबीयत खराब हुई तो उसको जिला अस्पताल में दिखाया गया। इसके दौरान उसकी मौत हुई है। बाकी जांच कराई जा रही है।

नरेन्द्र सिंह रायबरेली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story