TRENDING TAGS :
UP पुलिस की बड़ी कामयाबी: छुड़वाया अगवा व्यापारी, अपराधियों का हुआ ये हाल
बुधवार को इस व्यापारी के सुपरवाइजर ने हरदोई जिले के मल्लावां थाने में उनके अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने कहा कि कुछ युवक मयंक अग्रवाल को महिंद्रा गाड़ी में लेकर मिर्जापुर जा रहे हैं।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में कानून की सख्ती के बावजूद राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद रहता हैं। जहां देखो वहां आपराधिक घटनाओं को अपराधी जाम देने की फिराक में रहते हैं। अभी ताजा मामला रायबरेली जिले है जो एक व्यापारी से जुड़ा हुआ है जिनका नाम मयंक अग्रवाल है।
मयंक दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले है। बुधवार को इस व्यापारी के सुपरवाइजर ने हरदोई जिले के मल्लावां थाने में उनके अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने कहा कि कुछ युवक मयंक अग्रवाल को महिंद्रा गाड़ी में लेकर मिर्जापुर जा रहे हैं।
यह पढ़ें...चीन से टेंशन: भारत की हर मोर्चे पर जवाब देने की तैयारी, इस सीमा पर भेजे गए सैनिकऐल
ऐसे की पुलिस ने तलाशी
इस मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो उन्होंने लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक महिंद्रा गाड़ी को आते देखा और उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही गाड़ी में बैठे युवक उतरकर भागने लगे। पहले से ही सतर्क पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया।जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें व्यापारी मयंक अग्रवाल मिले।
यह पढ़ें...कुलपति ने शिक्षकों को दिया भरोसा, ईमानदारी से करें काम, दूर की जाएंगी समस्याएं
फाइल फोटो
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं में धीरज, लक्ष्मण, विकास, उत्कर्ष, गुलाब और कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी को कोतवाली लेकर आई और हरदोई पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी। वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि मिर्जापुर जिले में अपहरण की सूचना मिलते ही जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और एसओजी की टीम को लगा दी गई थी उन्होंने बताया कि जैसे ही महिंद्रा गाड़ी Up-63- A C- 5050 रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची तो पुलिस की टीम ने अपहरणकर्ताओं को धर दबोच लिया।
रिपोर्टर- नरेंद्र सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।