×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: अंतिम मंगलवार को भंडारा संचालकों पर हुए जुर्माने से आक्रोश, जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

Raebareli News: रायबरेली के व्यापारियों में ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगल को भंडारा संचालकों पर हुए जुर्माने से भंडारा संचालकों में आक्रोश है। जुर्माने की कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र और प्रभारी इओ नगर पालिका धीरज श्रीवास्तव ने की है।

Narendra Singh
Published on: 3 Jun 2023 3:13 PM IST
Raebareli News: अंतिम मंगलवार को भंडारा संचालकों पर हुए जुर्माने से आक्रोश, जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र
X
Raebareli News (photo: social media )

Raebareli News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी अधिकारी बेलगाम ।जेष्ठ माह के आखिरी मंगल वार को हनुमान जी के पाठ के बाद भंडारा करने पर रायबरेली के जिला प्रशासन के लोगों ने इस कदर तांडव मचाया की भंडारा कर रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।

सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने से सामाजिक संगठन के मनीष अग्रवाल ने शंखनाद के कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया जिसमें सामाजिक कार्य करते हुए भंडारे पर जो जुर्माना लगया गया है उसको माफ करें और जो अधिकारी ने इसतरह की गलती की है जांच कर उचित कार्यवाही हो ।

रायबरेली के व्यापारियों में ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगल को भंडारा संचालकों पर हुए जुर्माने से भंडारा संचालकों में आक्रोश है। जुर्माने की कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र और प्रभारी इओ नगर पालिका धीरज श्रीवास्तव ने की है। जुर्माना, भंडारे के आसपास प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास और कटोरी मिलने पर की गई थी।

सिटी मजिस्ट्रेट और इओ नगर पालिका ने भंडारों का दौरा किया

दरअसल बीते 30 मई को ज्येष्ठ माह का अंतिम मंगलवार था। उस दिन शहर भर में जगह जगह बजरंगबली का भंडारा चल रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट और इओ नगर पालिका ने भंडारों का दौरा कर वहां इस्तेमाल हो रही प्रतिबंधित प्लास्टिक का हवाला देते हुए कई भंडारा संचालकों पर 5- 5 हज़ार का जुर्माना लगाया था। सिटी मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई से शहर भर के भंडारा संचालकों में ज़बर्दस्त आक्रोश है। शंखनाद संस्था ने इस कार्रवाई के खिलाफ प्रशासन को ज्ञापन देते हुए संयोजक मुनीश अग्रवाल ने कहा कि क्या सनातनी अब बजरंगबली का भंडारा भी न करें।



\
Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story