×

Raebareli News: स्मृति ईरानी ने 2024 के लिए बनाया बड़ा प्लान, कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा

Raebareli News: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति इरानी का दो दिवसीय दौरा आज कार्यकर्ता सम्मेलन और टिफिन पर चर्चा के साथ समाप्त हो गया।

Narendra Singh
Published on: 10 Jun 2023 6:13 PM IST
Raebareli News: स्मृति ईरानी ने 2024 के लिए बनाया बड़ा प्लान, कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा
X
रायबरेली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी: Photo- Newstrack

Raebareli News: अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिन से अपने क्षेत्र में हैं। इस दौरान वह लोगों की समस्याएं और अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच में रहीं। उन्होंने जनता की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और अधिकारियों को इसको तत्काल समाधान करने के निर्देश भी दिए। स्मृति ईरानी अपने क्षेत्र का दौरा उस समय कर रही हैं जब भीषण गर्मी पड़ रही है और गर्मी में बाहर ना जाने का एडवाइजरी जारी हो रही है। वहीं इस गर्मी में स्मृति ईरानी अपने लोकसभा चुनावों की रूप रेखा खुद तैयार कर रही हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंथन

भीषण गर्मी 42 डिग्री तापमान को चीरती हुई केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति इरानी का दो दिवसीय दौरा आज कार्यकर्ता सम्मेलन और टिफिन पर चर्चा के साथ समाप्त हो गया। इस दौरान स्मृति इरानी ने सलोन विधानसभा में पिछले पंद्रह दिनों की अपनी सक्रियता के बारे में बताते हुए कहा कि यह अपने आप में रिकॉर्ड है कि उन्होंने इस बीच 319 बूथों पर सीधे संवाद किया। आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को सीधे निर्देश दिया गया और तीन घण्टे में खड़ंजा लगवाने से लेकर रोखा में रात भर के भीतर वॉलीबॉल ग्राउंड तैयार कराने जैसे काम इन पंद्रह दिन के भीतर किये गए।

इस दौरान क्षेत्र की जनता की समस्या को निस्तारित कराने में रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्यकर्ता सम्मेंलन कर उनमें भी ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान टिफिन पर चर्चा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सलोन विधायक अशोक कोरी ने टिफिन पर चर्चा का औचित्य बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं से उनके घर पर बने खाने को यहां लाकर साथ खाते हुए आगामी 2024 में फिर से कैसे भाजपा को मजबूत बनाया जाए इस पर मंथन होगा।

Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story