×

Raebareli News: न्याय के लिए आग में कूदी महिला की तड़प-तड़प कर मौत, गंभीर आरोप रायबरेली पुलिस पर, जाने पूरा मामला

Raebareli News:मृतका की बेटी का आरोप है कि पुलिस ने तीन दिन में सत्तर हजार वापस करने का दबाव बनाया जिससे आहत होकर उसकी माता ने आत्महत्या कर ली।

Narendra Singh
Published on: 27 July 2023 9:30 AM IST
Raebareli News: न्याय के लिए आग में कूदी महिला की तड़प-तड़प कर मौत, गंभीर आरोप रायबरेली पुलिस पर, जाने पूरा मामला
X
Raebareli News (photo: social media )

Raebareli News: रायबरेली में पुलिसिया कार्यशैली से आहत एक महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव में हुई चोरी का शक महिला के बेटे पर जताने के बाद पुलिस बिना किसी एफआईआर या जांच के उस पर सत्तर हज़ार रुपये वापस करने का दबाव बना रही थी। मृतका की बेटी का आरोप है कि पुलिस ने तीन दिन में सत्तर हजार वापस करने का दबाव बनाया जिससे आहत होकर उसकी माता ने आत्महत्या कर ली।

मामला गदागंज थाना इलाके के पूरे हसनपुर गांव का है। यहां के रहने वाले लखन के घर लगभग 5 दिन पहले चोरी हुई थी। लखन ने यहीं के रहने वाले शिवकुमार मौर्य के नाबालिग बेटे शिवांश पर चोरी का इल्जाम लगाया था। पुलिस इस मामले में बिना एफआईआर दर्ज किए हुए शिवकुमार मौर्य पर पैसा वापस करने का दबाव बना रही थी। आरोप है कि इसी पुलिसिया कार्यशैली से आहत शिवकुमार मौर्य की पत्नी 23 वर्षीय शांति देवी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।

गंभीर तौर पर झुलसी शांति देवी के सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस पूरे मामले में पति पत्नी के विवाद का राग अलाप रही है।आरती- बेटी ने बताया की पांच दिन पहले चोरी हुई थी जिसको लेकर पुलिस लगातार दबाओ बना रही थी जिसको लेकर वह बहुत ही परेशान थी पुलीस ने कहा की आपके बेटे को फंसा देंगे इसी को लेकर तीन दी में पैसा का दबाओ बनाने के चलते आग लगा ली जिससे मौत हो गयी अब पुलिस पारिवारिक विवाद बता रही है।

पति पत्नी के झगड़े को लेकर आपस में विवाद

इंद्रपाल सिंह यादव- सीओ डलमऊ ने बताया की पति पत्नी के झगड़े को लेकर आपस में विवाद चलता रहा इसी के चक्कर में पत्नी ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया है जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई उसको अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया पंचनामा और करके पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है लायन आर्डर की कोई दिक्कत की समस्या नहीं है बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story