×

विपक्षी दलों का बजट पर करारा वार, सभी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

आज यानि शनिवार 1 अप्रैल को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का बजट पेश किया। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का (2.0) दूसरा बजट है।

Shreya
Published on: 1 Feb 2020 2:16 PM IST
विपक्षी दलों का बजट पर करारा वार, सभी ने दी अपनी प्रतिक्रिया
X
बजट

नई दिल्ली: आज यानि शनिवार 1 अप्रैल को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में देश का बजट पेश किया। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का (2.0) दूसरा बजट है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरी बार संसद में बजट पेश किया। इस बजट में निर्मला सीतारमण ने कई अहम फैसले की पेशकश करते हुए मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। साथ ही निर्मला सीतारमण ने कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य पर कई बड़े फैसले लिए हैं।

यह भी पढ़ें: जानें, क्या हैं किसानों को मिलने वाली योजनायें: इससे होगा कितना फायदा…

राहुल गांधी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वहीं अब इस बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट 2020 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, आज के समय में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, युवाओं के पास कोई रोजगार नहीं है और सरकार के पास युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है। राहुल ने ये भी कहा कि इस पूरे बजट भाषण में कुछ नहीं था।

यह भी पढ़ें: बजट 2020: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, Tax Slabs में सरकार ने किये ये बड़े बदलाव

अखिलेश यादव ने क्या कहा बजट पर

वहीं मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट पेश होने के बाद अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश यादव ने बजट को लेकर कहा कि, पूरे बजट में किसान के लिए कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि बजट में रोजगार के लिए भी कुछ नहीं था। उन्होंने इस बजट को दिवालिया सरकार का दिवालिया बजट बताया है।

अरविंद केजरीवाल ने बजट को लेकर BJP पर खड़े किए सवाल

बजट 2020 को लेकर राहुल और अखिलेश की प्रतिक्रिया के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ। दिल्ली भाजपा के प्राथमिकताओ में आता ही नहीं, तो दिल्ली वाले भाजपा को वोट क्यों दे? सवाल ये भी है की चुनाव से पहले ही जब भाजपा दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे निभाएगी?



CM योगी ने बजट को बताया 'मील का पत्थर'

आम बजट 2020 संसद होने के बाद विपक्षी पार्टियों की बजट पर प्रतिक्रिया आने लगी है। विपक्षी पार्टियों ने जहां एक ओर इस बजट को दिवालिया बताया है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बजट को मील का पत्थर बताया है।

रोजगार के व्यापक सृजन, किसान हितैशी, और विकासोन्मुखी बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का ह्दय से अभिनन्दन करता हूं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बधाई देता हूं। यह बजट देश के बुनियादी ढांचागत विकास के साथ ही किसानों के उन्नयन के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए, देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए, एक मील का पत्थर साबित होगा।

सीएम योगी ने कहा कि देश की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला ये बजट हर नागरिक की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम बनेगा। मैं विकासोन्मुख अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ता देने वाले, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के हर तबके के हितों को संरक्षित करने वाले बजट के लिए प्रधानमंत्री का आभार।

बजट पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान

130 करोड़ जनता को मायूस करने वाला है बजट।

मुट्ठीभर पूंजीपतियों और धन्नासेठों के लिए है बजट।

सरकारी संपत्तियों को बेचने से देश का नही होगा भला।

रेलवे के लिए हुए ये बड़े ऐलान

बजट में रेलवे से जुड़े कई ऐलान किए गए हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा शुरू की गई है। देश भर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे की कमाई बहुत कम है। इसलिए सौर ऊर्जा तैयार करने के लिए रेलवे की जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा। सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे रेलवे की जमीन पर बनेगा।

देश में तेजस जैसी और ट्रेनें चलाई जाएंगी और इन ट्रेनों के जरिये पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा। 27 हजार किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा। सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनाने की योजना है। 4 स्टेशनों का रीडिवेलपमेंट होगा।

148 किलोमीटर बेंगलुरू ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा। इस पर कुल 18 हजार 600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा जिसमें 25 प्रतिशत केंद्र सरकार देगी।

उन्होंने बजट पेश करने के दौरान कहा कि बजट युवाओं और किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने ऐलान किया कि साल 2022 तक किसानों की आय दो गुनी हो जाएँगी।

यह भी पढ़ें: बजट 2020: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, Tax Slabs में सरकार ने किये ये बड़े बदलाव

किसानों के लिए वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान:

अपने संबोधन में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजनाओं को लागू किया गया है।

सरकार की ओर से कृषि विकास योजना को लागू किया गया है, पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया गया।

सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है।

किसानों की मार्केट को खोलने की जरूरत है, ताकि उनकी आय को बढ़ाया जाएगा।

किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचाएगा।

यह भी पढ़ें: इतना कठिन बजट छपाई का काम: पिता की मौत पर नहीं पहुंचा ये आदमी

मिडिल क्लास को बड़ी राहत, Tax Slabs में सरकार ने किये ये बड़े बदलाव

उन्होंने कहा है कि इनकम टैक्स का मौजूदा ढांचा थोड़ा पेचीदा है, इसलिए इसे आसान बनाने के लिए एक नई व्यवस्था लाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था में अगर टैक्सपेयर्स कुछ डिडक्शन और इग्जेंप्शन लेना छोड़ दें तो उनके लिए नया टैक्स स्लैब्स लागू हो जाएगा। 5 लाख रुपये तक की आमदनी पर किसी भी व्यवस्था में कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

वित्त मंत्री के मुताबिक, इनकम टैक्स ऐक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मिलने वाली टैक्स छूट नहीं लेने पर नए टैक्स स्लैब्स इस प्रकार होंगे।

मिडिल क्लास को बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में सरकार ने किया बदलाव

टैक्स स्लैब को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। टैक्स पेयर्स को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अब 5 से 7.5 लाख रुपये की कमाई तक 10 फीसदी, 7.5 से 10 लाख रुपये की कमाई तक 15 फीसदी टैक्स और 10 से 12.5 लाख रुपये की कमाई तक 20 फीसदी टैक्स देना होगा। जबकि 12.5-15 लाख रुपये तक की कमाई तक 25 फीसदी टैक्स देना होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करते हुए नौकरियों की तैयारी में जुटे युवाओं के दिल को खुश करने का बड़ा ऐलान किया।

नौकरियों में खत्म होगा भ्रष्टाचार

उन्होंने कहा कि अब सभी नॉन गजटेड पदों पर भर्ती के लिए एक नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन किया जाएगा। वित्त मंत्री के ऐलान को बड़ा कदम इसलिए माना जा रहा है क्योंकि देश में नौकरियों को लेकर हमेशा भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रहती हैं।

दूर होंगी युवाओं की शिकायतें

माना जा रहा है कि मोदी सरकार के इस कदम से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं नौकरी पाने में कामयाब होंगी और भ्रष्टाचार की शिकायतें दूर करने में मदद मिलेगी।

वित्त मंत्री ने बताया कि देश में अब सभी नॉन गजटेड पदों के लिए एक नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के जरिये ही चुनाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कंप्टूयर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की एक खास बात यह भी होगी कि इस परीक्षा के लिए हर जिले में सेंटर बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बजट 2020: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए बड़े ऐलान, जारी हुए इतने हजार करोड़

Shreya

Shreya

Next Story