TRENDING TAGS :
रायबरेली में बोले AAP MLA सोमनाथ भारती- देश में कांग्रेस का वजूद खत्म
दिल्ली आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने रविवार को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर वहीं से सोनिया को ललकारा है। साथ ही साथ उन्होंने देश में कांग्रेस के वुजूद पर सवाल खड़े कर दिए।
रायबरेली: दिल्ली आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने रविवार को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचकर वहीं से सोनिया को ललकारा है। साथ ही साथ उन्होंने देश में कांग्रेस के वुजूद पर सवाल खड़े कर दिए। मीडिया कर्मियों से बातचीत में आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि, सोनिया और कांग्रेस मॉडल देश से लापता होता दिख रहा है। वो यहीं नहीं रुके, आगे कहा; कांग्रेस खत्म है।
हमारी दुश्मनी उन पार्टियों से जिसने धर्म-जाति राजनीति की
सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रविवार को उन्होंने कहा मीडिया से कि ये तो देश ने देखा है हमनें सबने देखा है कांग्रेस अपनी उस न्यूनतम जगह पर पहुंच गई है देश में की जो हास्यास्पद है और दुःखद भी है। इतनी पुरानी पार्टी का ये हाल हो गया ये सबको दुःख लग रहा है। इसके बाद सोमनाथ भारती ने बेबाक होकर कहा कि "कांग्रेस तो खत्म है इस बात को मैं दावे के साथ कह रहा हूं। फिर फौरन ही उन्होंने अपने दावे पर दलील देते हुए कहा ये मैं नही कह रहा हूं पूरा देश कह रहा है, उत्तर प्रदेश कह रहा है।
जहां-जहां मैं जा रहा हूं वहां सभी कह रहे। सोमनाथ भारती ने कहा कि 'आप' की लड़ाई तो यहां भाजपा से ही रहेगी। मुझे लग रहा है उत्तर प्रदेश के अंदर सीधा-सीधा आम आदमी पार्टी का दिल्ली में शिक्षा का, बिजली का, स्वास्थ्य का जो मॉडल है वो काम आएगा। इसलिए की योगी आदित्यनाथ ने और बाकी पार्टियों केवल धर्म और जाति की राजनीति दबा के किया है। उन्होंने कहा कि हमारी दुश्मनी उन सभी राजनैतिक पार्टियों से है जिसने धर्म और जाति की राजनीति किया है।
ये भी पढ़ें : सीतापुर: मुकेश अग्रवाल सर्वसम्मति से चुने गए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष
CM योगी गुरू की हालत नहीं बदल सके उत्तर प्रदेश को क्या बदलेंगे
बता दें कि विधायक सोमनाथ भारती शनिवार को अमेठी के दौरे पर थे। वो वहां विख्यात कवि मलिक मोहम्मद जायसी के जन्म स्थल जायस गए थे। जायस में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरू बाबा गोरखनाथ की भी जन्म स्थली है। दोनों जन्म स्थलियों का बुरा हाल है। इस मुद्दे को लेकर आज रायबरेली में सोमनाथ भारती ने कहा कि मैं मलिक मोहम्मद जायसी के पवित्र स्थल से आ रहा हूं। जहां बाबा गोरखनाथ की जन्मस्थली है, जो योगी जी के गुरू हैं। वो जन्म स्थली जिस बदतर हालत में मुझे दिखा और वो उसका सुधार नही कर पाए तो उनसे उत्तर प्रदेश क्या आशा कर सकता है ये कोई सोचने वाली बात नही है।
नरेन्द्र सिंह
ये भी पढ़ें : बच्चे के लिए रोया प्रदेश! ट्रैक्टर के नीचे आया मासूम, कुचलकर हुई दर्दनाक मौत