TRENDING TAGS :
सीतापुर: मुकेश अग्रवाल सर्वसम्मति से चुने गए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष
केशवग्रीन सिटी के मालिक समाजसेवी एवं व्यवहारकुशल मुकेश अग्रवाल को सर्वसम्मति से अग्रवाल सभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। रविवार को अग्रसेन भवन में हुई सभा की कार्यकारिणी की बैठक में बाकायदा निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई गई लेकिन जैसे ही मुकेश अग्रवाल का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया, सभी ने सहमति जता दी।
सीतापुर: केशवग्रीन सिटी के मालिक समाजसेवी एवं व्यवहारकुशल मुकेश अग्रवाल को सर्वसम्मति से अग्रवाल सभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। रविवार को अग्रसेन भवन में हुई सभा की कार्यकारिणी की बैठक में बाकायदा निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई गई लेकिन जैसे ही मुकेश अग्रवाल का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया गया, सभी ने सहमति जता दी। इतना ही नहीं, अध्यक्ष पद की ख्वाहिश रखने वालों ने भी नामांकन नहीं किया और मुकेश के नाम पर अपनी मुहर लगा दी। अध्यक्ष नामित होते ही मुकेश ने सभा का महामंत्री नवीन अग्रवाल बंटी और कोषाध्यक्ष पद पर मोहन अग्रवाल को नामित कर दिया।
सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बैठक की शुरूआत
इससे पहले अग्रसेन भवन में सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक की शुरूआत की गई। बैठक में सभा के संरक्षक मंडल के रामपत अग्रवाल, प्रेमचंद्र अग्रवाल, जय प्रकाश भरतिया, राजाराम जिंदल, सीताराम खेतान, बाबू लाल मोदी, राजेंद्र अग्रवाल नागर ने निवर्तमान अध्यक्ष से पिछली कार्यकाल की वित्तीय व कार्यक्रमों की जानकारी लेकर सभा को अवगत कराया। उसके बाद पिछली कार्यकारणी को भंग करने की घोषणा करते हुए एडवोकट अशोक अग्रवाल को चुनाव अधिकारी घोषित कर चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई।
चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया के तहत उपस्थित समाज के सदस्यों से अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव मांगे। जिस पर सर्व प्रथम विवेक अग्रवाल मिंटू ने मुकेश अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया। नाम प्रस्तावित होते ही अधिकांश सदस्यों ने प्रस्ताव को समर्थन दिया एवं संभावित प्रत्याशियों ने भी मुकेश अग्रवाल के नाम पर अपनी सहमति प्रदान की। इस प्रकार मुकेश अग्रवाल को सर्व सम्मति से अग्रवाल सभा का अध्यक्ष घोषित किया गया। अध्यक्ष घोषित होते ही निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, महामंत्री अरविंद जिंदल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने औपचारिक रूप से माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें : बच्चे के लिए रोया प्रदेश! ट्रैक्टर के नीचे आया मासूम, कुचलकर हुई दर्दनाक मौत
युवा विंग की कमाल एक बार फिर अंकित के हाथ में
अग्रवाल सभा की युवा विंग के निवर्तमान अध्यक्ष अंकित अग्रवाल को ही सर्वसम्मति से फिर से दो वर्षों के लिए अध्यक्ष भी घोषित किया गया। नव नियुक्त अध्यक्ष मुकेश ने अग्रवाल सभा को संबोधित करते हुए कहा पूर्व में जितने भी अध्यक्ष हुए हैं उन्होंने बेहतर काम किया है। मैं भी आप सबके आशीर्वाद व सहयोग से अग्रवाल समाज के अतिरिक्त सर्व समाज के हित में काम करूंगा। नई कार्यकारिणी में महामंत्री के रूप में नवीन अग्रवाल बंटी, कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी आकाश अग्रवाल बजरंगी ने किया।इस मौके पर विजय बंसल, डॉ प्रवीण गुप्ता, गिरीश लाठ, अंजनी लाठ, रवींद्र अग्रवाल, मनुज अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संदीप भरतिया, आशीष अग्रवाल, रोहन अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, प्रतीक गोयल, वैभव बंसल, सुशील अग्रवाल आदि ने दोनों अध्यक्षों को नये कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ेंः बलिया: जमीन पर कब्ज़े के लिए रख दी आंबेडकर की प्रतिमा, पुलिस ने दर्ज की FIR
व्यापारी संगठन का दायित्व भी संभालते हैं मुकेश
मुकेश अग्रवाल शहर के बाइपास के निकट नवविकसित केशवग्रीन सिटी के मालिक हैं। यहां एक तरह से नया शहर बस रहा है। इस नाते उनकी ख्याति बढती जा रही है। कई साल से व्यापारी संगठनों के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर जिम्मेदारी निभाते रहे हैं। सर्व समाज के हित में भी काम किया करते हैं। कोरोना काल में लोगों की जमकर मदद की। उनके कुशल व्यवहार के कारण प्रशासनिक हलकों में अच्छी पकड और मधुर संबंध रहते हैं।