TRENDING TAGS :
ये है मौत का पुल, इससे होकर रोज गुजरती हैं हजारों जिंदगियां
गांव के आवागमन का कोई और दूसरा रास्ता ना होने के कारण नदी के ऊपर लकड़ी का पुल बनवाया गया है। जिससे गांव के पढ़ने वाले बच्चे बाहर काम करने वाले गांव के लोग इसी पुल से होकर गुजरते हैं और कई बार हादसों का शिकार भी हो जाते हैं।
रायबरेली: वीवीआईपी जिले में शुमार रायबरेली जिला, लेकिन अगर बात मूलभूत सुविधाओं की हो तो ये जिला शायद अपनी पहचान को खोता जा रहा है। मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर राही ब्लाक के रामपुर बघेल गांव की सीन कोई फिल्मी सीन नहीं है। हकीकत है। दशकों से इसी पुल से पूरा गांव आवागमन करता है और कई हादसों का शिकार भी हो जाते लेकिन इस ओर रायबरेली के अधिकारियों और नेताओं की नजर नहीं पड़ती।
गांव के आवागमन का कोई और दूसरा रास्ता ना होने के कारण नदी के ऊपर लकड़ी का पुल बनवाया गया है। जिससे गांव के पढ़ने वाले बच्चे बाहर काम करने वाले गांव के लोग इसी पुल से होकर गुजरते हैं और कई बार हादसों का शिकार भी हो जाते हैं।
ये भी देखें : ये कोई दूल्हा नहीं, थाने के दारोगा हैं ‘भाई साब’, इनकी स्टोरी कर देगी भावुक
आप स्कूल जा रहे छात्र छात्राओं को देखिए और अंदाजा लगा सकते हैं किसी भी समय किसी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकता है।
ऐसा नहीं है कि गांव के लोगों ने इसके बारे में रायबरेली में बैठे उच्च अधिकारियों से लेकर संबंधित अधिकारियों को सूचित ना किया हो। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि दशकों से इस गांव का एक ही आवागमन का रास्ता है जो की लकड़ी के पुल के ऊपर से होकर गुजरता है। आप स्कूल जा रहे छात्र छात्राओं को देखिए और अंदाजा लगा सकते हैं किसी भी समय किसी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकता है।
कोई भी व्यक्ति या खुद गांव में भ्रमण करने वाले नेतागण या अधिकारी भी इसका शिकार हो सकते है गांव के ही लोगों ने बताया कि या समस्या से हम कई वर्षों से झेल रहे हैं और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने मतदान का बहिष्कार भी किया था। जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आश्वस्त कराया था कि जल्दी आप लोगों के लिए कोई विकल्प या इस पुल का निर्माण करा दिया जाएगा।
इतने समय बीतने के बाद किसी भी अधिकारी ने इस गांव की ओर मुड़ कर नहीं देखा ।
लेकिन अभी तक तो एक ईंट भी नहीं रखी गई और अधिकारियों ने यह भी कहा था कि आप अपने मत का प्रयोग करिए और हम आप को आश्वस्त करते हैं कि जल्दी आपके गांव कि जो विकराल समस्या आपके सामने आई है उसे जल्दी निपटा दिया जाएगा। इतने समय बीतने के बाद किसी भी अधिकारी इस गांव की ओर मुड़ कर नहीं देखा ।
ये भी देखें : इस Ind. एक्टर को फ़ोर्ब्स की टॉप 100 की सूची में मिली जगह, ये सितारे रहे गायब
अब बरसात स्टार्ट हो चुकी है हो सकता है कि शायद आवागमन का यह लकड़ी का बना पुल ही ना बह जाए और जो गांव के लोग है जो उधर गया उधर ही राह जाए और जो इधर है वह इधर ही रहे।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा से बात की तो उन्होंने पहले ही बताया कि इस मामले की जानकारी चुनाव के समय से ही मैं जानती हूं और तत्काल एसडीएम सदर को फोन मिला कर जानकारी ली और बताया कि पुल का निर्माण तो अभी तत्काल नहीं कराया जा सकता लेकिन गांव वालों के लिए आवागमन की कोई व्यवस्था या कोई रोड की व्यवस्था कराने की कोशिश करेंगे। जल्दी शासन से बजट की मांग भी करेंगे और गांव वालों की जो विकराल समस्या है उसको दूर करने का काम जरूर किया जाएगा।