TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रेलवे अब इस सिस्टम से रेल की पटरियों के टूटने का लगाएगा पता

महानिदेशक ने बताया कि अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन अब भेल, सेल, आईआईटी, बीईएल और डीआरडीओ सहित कई औद्योगिक सेक्टर के साथ संयुक्त रूप से शोध करेगा। इसके लिए विशेषज्ञों के साथ कई क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं।

SK Gautam
Published on: 10 July 2019 10:27 PM IST
रेलवे अब इस सिस्टम से रेल की पटरियों के टूटने का लगाएगा पता
X

लखनऊ: अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) रेल पटरियों के टूटने का पता लगाने के लिए 'ब्रोकेन रेल डिटेक्शन सिस्टम' तैयार करेगा। इससे तापमान बढ़ने पर टूटने वाली रेल पटरियों का पता चल जाएगा और दुर्घटना से बचा जा सकेगा।

आरडीएसओ के महानिदेशक वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि रेल पटरियों के टूटने का पता लगाने के लिए 'ब्रोकेन रेल डिटेक्शन सिस्टम' तैयार किया जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञों से चर्चा हो चुकी है।

ये भी देखें : अभ्यर्थियों को स्कैन कॉपियां देने पर, निर्णय लेने का निर्देश

उन्होंने बताया कि ट्रेनें कोहरे में तेज गति से चल पाएं, इसके लिए नई 'फॉग विजन डिवाइस' तैयार की जाएगी। इस डिवाइस के तैयार होने से ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट नहीं होंगी।

महानिदेशक ने बताया कि अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन अब भेल, सेल, आईआईटी, बीईएल और डीआरडीओ सहित कई औद्योगिक सेक्टर के साथ संयुक्त रूप से शोध करेगा। इसके लिए विशेषज्ञों के साथ कई क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं।

ये भी देखें : महिला सम्मान एवं सुरक्षा: ‘बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान’ जानिए कब से कब तक

इसमें पटरी टूटने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शोध, लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) पहिया के डिजाइन में सुधार के लिए शोध, 'फायर डिटेक्शन' एवं 'सप्रेशन सिस्टम' के लिए शोध, धुरा भार के साथ मालगाड़ियों की गति बढ़ाने और 'ओएचई मॉनीटरिंग' जैसे क्षेत्रों के लिए शोध करने पर सहमति बनी है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story