×

योगी सरकार के लिए ये क्या बोल गये बिहार के सीएम नीतीश कुमार

लॉकडाउन की वजह से कोटा में फंसे छात्रों ने अपने घर लौटने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई। कोटा में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद उन विद्यार्थियों को वहां से बाहर निकाल घर पहुंचाने की मांग उठने लगी है।

Aditya Mishra
Published on: 18 April 2020 3:13 PM IST
योगी सरकार के लिए ये क्या बोल गये बिहार के सीएम नीतीश कुमार
X

लखनऊ: राजस्थान के कोटा में उत्तर प्रदेश के करीब 6 हजार छात्र फंसे हुए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के छात्रों को वापस लाने के लिए करीब 300 बसें भेजी हैं। जो बच्चों को लेकर वहां से निकल चुकी हैं। इसको लेकर राजनीति भी अब शुरू हो गई है। आइये जानते हैं किसने क्या कहा:-

योगी आदित्यनाथ ने गिनाये महिलाओं के लिए किये गए ये काम

नीतीश ने योगी सरकार के इस कदम पर उठाए सवाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योगी सरकार के कोटा बस भेजने के फैसले को लॉकडाउन का माखौल उड़ाना बताया है। उन्होंने राजस्थान सरकार से बसों का परमिट वापस लेने तथा कोटा में ही विद्यार्थियों को सुविधा व सुरक्षा देने की मांग की। नीतीश कुमार कई बार यह कह चुके हैं कि इस तरह से सड़क मार्ग से लोगों के आने-जाने से लॉकडाउन के साथ खिलवाड़ होता है।

CM योगी आदित्यनाथ के आदेशों का पालन नहीं कर रहा जिला प्रशासन

गहलोत सरकार ने कहा राज्य अपने छात्रों को बुला सकते हैं

लॉकडाउन की वजह से कोटा में फंसे छात्रों ने अपने घर लौटने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई। कोटा में कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद उन विद्यार्थियों को वहां से बाहर निकाल घर पहुंचाने की मांग उठने लगी है।

मामले को तूल पकड़ता देख राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने छात्रों को वहां से जाने को स्वीकृति देने को तैयार हो गई है। सीएम गहलोत ने कहा है कि कोटा में मौजूद छात्रों को संबंधित राज्य सरकार की सहमति पर उनके गृह राज्यों में भेजा जा सकता है।

जैसा कि यूपी सरकार ने कोटा में रहने वाले छात्रों को वापस बुलाने के लिए कदम उठाए हैं अन्य राज्य की सरकारें भी अपने यहां के छात्रों को बुला सकती हैं।

ये भी पढ़ें...सीएम योगी आदित्यनाथ ने पैदल चलने वाले लोगों से की मुलाक़ात

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story