TRENDING TAGS :
कौन लेगा अमर सिंह की जगह, 11 सितंबर को होगा राज्यसभा सीट पर उपचुनाव
हाल ही में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन से रिक्त हुई एक सीट पर उपचुनाव आगामी 11 सितम्बर को कराया जाएगा।
लखनऊ: हाल ही में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन से रिक्त हुई एक सीट पर उपचुनाव आगामी 11 सितम्बर को कराया जाएगा। अमर सिंह का कार्यकाल 4 जुलाई 2022 तक का था।
ये भी पढ़ें:दमदार बैटरी वाला फोन: Samsung Galaxy M51 में है ये खूबी, जल्द होगा लॉन्च
नामांकन करने का दिन एक सितम्बर रखा गया है
इस सम्बन्ध में आज केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। कार्यक्रम के अनुसार आगामी 25 अगस्त को इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन करने का दिन एक सितम्बर रखा गया है। जबकि इसकी जांच का काम दो सितम्बर को होने के बाद नाम वापसी की तारीख चार सितम्बर रखी गयी है। इसके बाद 11 सितम्बर को सुबह आठ बजे से षाम चार बजे तक मतदान का काम होगा। उसी दिन शाम को पांच बजे इसका रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। आयोग ने कहा है कि चुनाव के दौरान कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग के अलावा अन्य सभी नियमों का पालन किया जाए।
1 अगस्त को सपा के सांसद अमर सिंह का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया
गौरतलब है कि गत एक अगस्त को समाजवादी पार्टी के सांसद अमर सिंह का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया था। राज्य सभा सदस्य अमर सिंह का एक अगस्त को निधन हो गया था। वो पिछले कुछ समय से सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह पिछले छह महीने से सिंगापुर में अपना इलाज करवा रहे थे। अमर सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के करीबियों में शामिल थे।
ये भी पढ़ें:लालू को खतरा: सुरक्षा में तैनात 9 पुलिसकर्मी संक्रमित, मचा गया हड़कंप
वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य थे, उन्हें जुलाई 2016 में उच्च सदन के लिए चुना गया था। उनके निधन के बाद रिक्त हुई राज्यसभा की एकमात्र सीट पर प्रस्तावित चुनाव में भाजपा की जीत तय मानी जा रही है। क्योंकि इस समय समाजवादी पार्टी के पास इतने विधायक नहीं हैं कि वह राज्यसभा की इस सीट को हथिया सकें। संभावना है कि कोई अन्य दल इस सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी जिससे नामांकन करने वाले को निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुन लिया जाएगा।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।