×

हिल गई मायावती: बसपा में आया भूचाल, अखिलेश के हुये ये 7 बागी विधायक

राइनी ने कहा कि बसपा सुप्रीमों मायावती बसपा के प्रत्याशी रामजी गौतम को भाजपा के सहयोग से राज्यसभा भेजने की फिराक में थी, जो हमें स्वीकार नहीं था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीते मंगलवार को ही बसपा सुप्रीमों से बात हुई थी और हम सभी ने उन्हे अपने फैसलें की जानकारी दे दी थी।

Newstrack
Published on: 28 Oct 2020 5:05 PM IST
हिल गई मायावती: बसपा में आया भूचाल, अखिलेश के हुये ये 7 बागी विधायक
X
हिल गई मायावती: बसपा में आया भूचाल, अखिलेश के हुये ये 7 बागी विधायक

लखनऊ। यूपी में 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनावों में नामाकंन प्रक्रिया समाप्त होते ही अब सियासी दांवपेंच खुलकर सामने आ रहे हैं। बसपा के 07 विधायकों ने बागी रूख अपनाते हुए सपा के खेमे में जाने का मन बना लिया है। खास बात यह है कि इनमे से पांच विधायक ऐसे है जो बसपा के राज्यसभा प्रत्याशी रामजी गौतम के प्रस्तावक है और अब इन पांचों विधायकों ने प्रस्तावक सूची से अपना नाम वापस ले लिया है।

असलम राइनी ने सतीश चंद्र मिश्रा पर धमकी देने का आरोप लगाया

जिन बसपा विधायकों ने बगावत की है उनमें भिनगा से असलम राइनी, हापुड की ढोलाना से असलम अली, प्रयागराज की प्रतापपुर से मुजतबा सिद्दीकी, प्रयागराज की हंडिया से हाकिम लाल बिंद, सीतापुर की सिधौली से हरगोविंद भार्गव, जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर से सुषमा पटेल तथा आजमगढ़ की सगड़ी विधासभा सीट से वंदना सिंह शामिल है। इनमे से विधायक असलम राइनी ने बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है।

bsp mla

ये भी देखें: भारत से क्या रिश्ता है पाक के विपक्ष का

राइनी ने कहा कि बसपा सुप्रीमों मायावती बसपा के प्रत्याशी रामजी गौतम को भाजपा के सहयोग से राज्यसभा भेजने की फिराक में थी, जो हमें स्वीकार नहीं था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीते मंगलवार को ही बसपा सुप्रीमों से बात हुई थी और हम सभी ने उन्हे अपने फैसलें की जानकारी दे दी थी।

bsp mla-4

विधायकों ने अखिलेश यादव से की थी गोपनीय मुलाकात

सूत्रों के मुताबिक इस सातों बागी विधायकों ने बीते सोमवार को बसपा के राज्यसभा प्रत्याशी रामजी गौतम का नामाकंन दाखिल होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को गोपनीय रखते हुए रणनीति तय की गई कि नामाकंन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर के बाद ही सारे पत्ते खोले जायेंगे। इसी बीच अखिलेश यादव ने सपा के 10 विधायकों के प्रस्तावों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का नामाकंन भी दाखिल करवा दिया।

bsp mla-3

ये भी देखें: मेरा बलात्कार हो सकता था: सनसनी बन गई दिग्गज एक्ट्रेस, ऑडियो आया सामने

09 नवंबर को मतदान होगा

अखिलेश के इस दांव से जहां एक ओर बसपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो सकता है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज के राज्यसभा पहुंचने की संभावनायें बलवती हो गई है। बता दें कि अब राज्यसभा के लिए नामाकंन की अवधि बीत चुकी है और आगामी 02 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते है। जबकि 09 नवंबर को सुबह 09 से शाम 04 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 05 बजे नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story