×

पीएम मोदी को राम मंदिर की आधारशिला रखते देख मां हीराबेन ने किया ऐसे रिएक्ट

हीराबेन मोदी टीवी पर नरेंद्र मोदी को टीवी पर अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन करते देख काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन टीवी के सामने बैठी हुई हैं।

Newstrack
Published on: 5 Aug 2020 1:13 PM GMT
पीएम मोदी को राम मंदिर की आधारशिला रखते देख मां हीराबेन ने किया ऐसे रिएक्ट
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर निर्माण कीआधारशिला रखीं। जिस वक्त पीएम मोदी हेलीकाप्टर से अयोध्या पहुंचे थे। उसी वक्त से कैमरे की नजर उन पर थी। जिसके बाद से पूरे देश ने आज घर बैठे ही पीएम मोदी के हनुमानगढ़ी में दर्शन करने से लेकर राम जन्म भूमिपूजन और मंदिर की आधारशिला रखते हुए उन्हें टीवी पर देखा।

पीएम मोदी की मां हीराबेन भी उनमें से एक थी। जिन्होंने आज अपने बेटे को प्रभु श्री राम के चरणों में नतमस्तक होते हुए देखा। हनुमानगढ़ी में पीएम मोदी को रामलला के दर्शन करते हुए देखना हो या फिर भूमि पूजन में बैठे हुए। हीराबेन टीवी पर टकटकी लगाते हुए बस एक नजर देखती ही रह गई। हीराबेन की टीवी देखते हुए तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Ayodhya में Ram Mandir की नींव रखने के लिये, PM Narendra Modi के पास होंगे सिर्फ़ 32 सेकेंड…

हीराबेन मोदी टीवी पर नरेंद्र मोदी को टीवी पर अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन करते देख काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन टीवी के सामने बैठी हुई हैं।

जिस दौरान पीएम मोदी राम मंदिर का शिलान्यास कर रहे हैं उस दौरान वो हाथों को जोड़े हुए नजर आ रही हैं। हीराबेन की इन तस्वीरों को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि वो मन ही मन अपने बेटे को आशीर्वाद दे रही हों।

Ayodhya Verdict: यूपी के इस जज ने निभाई अहम भूमिका, जानें इनके बारे में

हेलीकाप्टर से उतरते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले पहना मास्क

पीएम मोदी ने अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद रहे। यहां संतों ने पीएम मोदी को एक पगड़ी और साफा पहनाया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीएम मोदी ने यहां हनुमानगढ़ी की प्रक्रिमा भी की।

बताते चलें कि पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर से अयोध्या में पहुंचने पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हेलीकॉप्ट से उतरते ही सबसे पहले मास्क पहना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हेलीपैड पर उपस्थित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

Ayodhya में Ram Mandir की नींव रखने के लिये, PM Narendra Modi के पास होंगे सिर्फ़ 32 सेकेंड…

Newstrack

Newstrack

Next Story