TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya Verdict: यूपी के इस जज ने निभाई अहम भूमिका, जानें इनके बारे में

अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई ने अपने फैसले में विवादित जमीन रामलला की बताई है।

Aditya Mishra
Published on: 10 Nov 2019 11:59 AM IST
Ayodhya Verdict: यूपी के इस जज ने निभाई अहम भूमिका, जानें इनके बारे में
X

कपिलदेव मौर्य

जौनपुर: अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई ने अपने फैसले में विवादित जमीन रामलला की बताई है। वहीं मुस्लिमों को अयोध्या में विवादित स्थल से दूर किसी अन्य स्थान पर 5 एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया है।

इस फैसले को सुनाने में पांच जजों की बेंच की अहम भूमिका रही। इनमें से एक जज यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। यहां बात जौनपुर के मूल निवासी जस्टिस अशोक भूषण की हो रही है।

ये भी पढ़ें...अयोध्या फैसला: VHP के इस नेता ने परदे के पीछे से राम मंदिर आंदोलन को दिया धार

जानकारी के अनुसार जस्टिस अशोक भूषण जिले के मड़ियाहूं कस्बे के मूल निवासी हैं। उनकी ससुराल शहर के कालीकुत्ती परमानतपुर में है।

काफी दिनों तक उनका परिवार परमानतपुर में ही रहा। जस्टिस अशोक भूषण के पिता चंद्रमा प्रसाद श्रीवास्तव हाईकोर्ट में अधिवक्ता थे।

ये भी पढ़ें...30 अक्टूबर तब और अब! जानें क्या हुआ था अयोध्या में

5 जुलाई 1956 को जन्मे जस्टिस अशोक भूषण 1979 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू किया।

इसके बाद वर्ष 2009 में जज नियुक्त हुए। 2015 में वह हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने। 13 मई 2016 को सुप्रीम कोर्ट में जज होने का गौरव हासिल किए और मौजूदा समय में सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश हैं। वह केरल उच्च न्यायालय में भी मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें...अयोध्या में इस खास जगह पर बनाई जा सकती है मस्जिद, जानें इसके बारे में सबकुछ



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story