×

राज्यपाल राम नाईक को पीजीआई से मिली छुटटी, पूरी तरह स्वस्थ

राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल नाईक 17 अप्रैल को चिकित्सीय जांच हेतु एसजीपीजीआई में भर्ती हुए थे। चिकित्सकों ने एहतिहात के तौर पर ‘पेसमेकर’ लगाने की सलाह दी थी।

SK Gautam
Published on: 20 April 2019 5:26 PM IST
राज्यपाल राम नाईक को पीजीआई से मिली छुटटी, पूरी तरह स्वस्थ
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) से उपचार के बाद शनिवार को छुट्टी मिल गयी है। राज्यपाल पूरी तरह स्वस्थ हैं।

राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल नाईक 17 अप्रैल को चिकित्सीय जांच हेतु एसजीपीजीआई में भर्ती हुए थे। चिकित्सकों ने एहतिहात के तौर पर ‘पेसमेकर’ लगाने की सलाह दी थी।

ये भी देखें :चुनाव आयोग का फैसला, अब मोदी पर बनी वेब सीरीज होगी बैन

एसजीपीजीआई की टीम ने राज्यपाल को 18 अप्रैल को ‘पेसमेकर’ लगाया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुये चिकित्सकों की टीम ने उन्हें शनिवार को छुट्टी देने का निर्णय लिया।

राजभवन पहुंचने पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें स्वस्थ होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

(भाषा)



SK Gautam

SK Gautam

Next Story