×

चुनाव आयोग का फैसला: बायोपिक के बाद अब मोदी पर बनी वेब सीरीज भी हुई बैन

पीएम मोदी पर बनी वेब सीरीज - 'मोदी: जनीं ऑफ ए कॉमन मैन' को उमेश शुक्ला ने बनाया है। इसे मिह‍िर भूटा ने लिखा है, फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के अब तक के जीवन के तीन फेज को द‍िखाया गया है। ज‍िसे फैजल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने न‍िभाया है।

Shivakant Shukla
Published on: 20 April 2019 11:42 AM GMT
चुनाव आयोग का फैसला: बायोपिक के बाद अब मोदी पर बनी वेब सीरीज भी हुई बैन
X

नई दिल्ली: विवेक ओबेरॉय स्टारर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" को चुनाव आयोग ने रिलीज से ठीक एक दिन पहले बैन कर दिया था। और अब शनिवार को चुनाव आयोग ने इरोज नाऊ को आदेश दिया कि वह 'मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स की स्ट्रीमिंग अपने सभी मीडियम पर बंद कर दे।

विवेक ओबेरॉय स्टारर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" को चुनाव आयोग ने रिलीज से ठीक एक दिन पहले बैन कर दिया था वह फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी। ओमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म पर आरोप था कि यह आचार संहिता का उल्लंघन करती है। फिल्म को बैन किए जाने के बाद अब चुनाव आयोग की गाज मोदी की बायोपिक पर गिरी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी ट्वीट करके जारी की है।

ये भी पढ़ें— मोदी सरकार ने सत्ता में लाने वाली जनता के साथ विश्वासघात किया: प्रियंका गांधी

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक के साथ ऐसी किसी भी राजनीतिक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई है। ऐसी फ़िल्में जो चुनाव पर असर डाल सकती हैं, हालांकि पीएम मोदी बायोपिक का मामला इलेक्शन कमीशन के पास अटका हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि आयोग फिल्म को लेकर 19 अप्रैल तक सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपे। लेकिन कोर्ट में गुड फ्राइडे की छुट्टी होने के कारण निर्वाचन आयोग मोदी बायोपिक को लेकर अपनी सीलबंद रिपोर्ट दाखिल नहीं कर पाया। अब 22 अप्रैल यानी सोमवार को कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा।

पीएम मोदी पर बनी सीरीज के पांच एप‍िसोड स्ट्रीम हो चुके हैं। इसे चुनाव के दौरान र‍िलीज करने पर डायरेक्टर का कहना है कि ये महज एक संयोग है, हम सीरिज पर 11 महीने से काम कर रहे थे। लेकिन टेक्न‍िकल समस्याओं के चलते सीरिज को स्ट्रीम कराने में टाइम लगा। हमारा चुनावी मौसम में इसे रिलीज करने का कोई इरादा नहीं था।

ये भी पढ़ें— ‘स्त्री’ के निर्देशक और आयुष्मान खुराना संग फिल्म से उत्साहित भूमि पेडनेकर

पीएम मोदी पर बनी वेब सीरीज - 'मोदी: जनीं ऑफ ए कॉमन मैन' को उमेश शुक्ला ने बनाया है। इसे मिह‍िर भूटा ने लिखा है, फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के अब तक के जीवन के तीन फेज को द‍िखाया गया है। ज‍िसे फैजल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने न‍िभाया है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story