TRENDING TAGS :
अब्दुल्ला आजम पुलिस हिरासत में, पड़ गयी बदसलूकी भारी
रामपुर के थाना सिविल लाइंस में भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना ने मंगलवार को तहरीर दी जिसमें कहा गया है कि पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने असत्य और कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया है।
लखनऊ: आज़म खान की मुसीबतें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। रामपुर प्रशासन ने मंगलवार को जौहर यूनिवर्सिटी में छापेमारी की थी। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर तलाशी अभियान चला रहे हैं। इसको लेकर यूनिवर्सिटी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। छापेमारी के दौरान जौहर यूनिवर्सिटी से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया था।
पासपोर्ट बनवाने में उन्होंने फर्जी दस्तावेज का उपयोग किया है
वहीं आजम खान के स्वार टांडा से विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ रामपुर के थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज हुआ है। पासपोर्ट बनवाने में उन्होंने फर्जी दस्तावेज का उपयोग किया है।
ये भी देखें : स्वाति मालीवाल ने सीएम योगी से की रिक्वेस्ट, खत्म करें कुलदीप सिंह की विधायकी
रामपुर के थाना सिविल लाइंस में भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना ने मंगलवार को तहरीर दी जिसमें कहा गया है कि पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने असत्य और कूटरचित दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाया है।
आरोप है कि विधायक के शैक्षिक प्रमाणपत्रों हाई स्कूल, बीटेक और एमटेक में जन्मतिथि 1 जनवरी, 1993 अंकित है, जबकि पासपोर्ट में 30 सितम्बर, 1990 दर्ज है। भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के आरोप में आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उपरोक्त मामले में ही रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है।
मंगलवार को रामपुर में भू-माफिया घोषित आजम खान द्वारा स्थापित मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय पर छापा मारकर पुलिस ने मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें बरामद की गयी थी आजम इस विश्वविद्यालय के प्रमुख ट्रस्टी हैं।
ये भी देखें : राजकुमार के वो 12 भैरंट डायलॉग जिन्हें सुनते ही बंदा ‘चड्डी में हग’ देता है
चोरी की गईं कुछ किताबें जौहर विवि की लाइब्रेरी से मिली हैं
छापे के दौरान पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को परिसर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन बाहर आकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने बताया कि मदरसे से चोरी की गईं कुछ किताबें जौहर विवि की लाइब्रेरी से मिली हैं।
रामपुर जिला प्रशासन अब सांसद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। इसके लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के नाले की एक हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है।
ये भी देखें : उन्नाव रेप-सड़क हादसा/ साजिश: सरकार पर भरोसा नहीं परिवार को – अखिलेश यादव
जिला प्रशासन का आजम खां पर शिकंजा कसता जा रहा है
जिला प्रशासन का आजम खां पर शिकंजा कसता जा रहा है। पांच दिन पहले उनकी जौहर यूनिवर्सिटी के गेट को तोड़ने के आदेश दिए गए थे।
अब आजम का हमसफर रिसॉर्ट भी प्रशासन के निशाने पर आ गया है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया, 'हमसफर रिसॉर्ट में एक हजार गज जमीन पर कब्जा किया गया है।' आजम खान पर पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं।