×

सपा MP आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, 11 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल

पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 12 March 2021 7:49 PM IST
सपा MP आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, 11 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल
X
आजम खान की बढ़ी मुश्किले

रामपुर :सपा नेता आजम खान की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कानूनी शिकंजे में फंसे सपा सांसद आजम खान के खिलाफ 11 और मुकदमों में चार्जशीट शुक्रवार को दाखिल हो गई है। थानागंज रामपुर पर आसरा कालौनी डूंगरपुर की जमीन को कब्जाने के सम्बंध में पंजीकृत 11 अभियोगों में मौहम्मद आजम खां द्वारा षडयंत्र रच डकैती, छेड़छाड़, धमकाना मारपीट,गाली गलोच, तोड़फोड़ , बलवा आदि कराए जाने के सम्बंध में लगाया गया आरोप पत्र। भाजपा नेता आकाश सक्सैना की शिकायत एवं पैरवी पर दर्ज किए गए थे सभी मुकदमें।

जमीन पर निवास

आसरा कालौनी डूंगरपुर की जमीन पर निवास करने वाले व्यक्तियों को निर्ममता पूर्वक उनके घरों से उजाड़ने तथा उन घरों में आवासित लोगों के साथ बलवा ,डकैती, लूट, छेडछाड, मारपीट, धमकाना, गाली गलौच आदि करने के सम्बंध में थाना गंज, रामपुर पर पंजीकृत निम्न 11 अभियोगों में साक्ष्य एवं सत्यता के आधार पर न्यायालय में आज दिनांक 12-03-2021 को आजम खान के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किये गये। भाजपा नेता आकाश सक्सैना की शिकायत पर दर्ज किए गए थे सभी मुकदमे

यह पढ़ें....पंचायत चुनावों को लेकर HC का फ़ैसला, आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगाई

आरोप पत्र लगाये गये अभियोगों का विवरण-

01-मु0अ0सं0-507/19 धारा 447,452,504,506,395,120बी भादवि।

02-मु0अ0सं0-508/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।

03-मु0अ0सं0-509/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।

04-मु0अ0सं0-512/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।

05-मु0अ0सं0-513/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।

06-मु0अ0सं0-533/19 धारा 447,427,323,354,452,504,506,395,120बी भादवि।

07-मु0अ0सं0-538/19 धारा 447,452,323,504,506,395,120बी भादवि।

08-मु0अ0सं0-536/19 धारा 447,427,452,504,506,395,120बी भादवि।

09-मु0अ0सं0-576/19 धारा 147,447,427,452,504,323,307,354,395,120बी भादवि।

10 मु0अ0सं0-629/19 धारा 447,452,323,504,354,506,395,120बी भादवि।

11 मु0अ0सं0-556/19 धारा 452,447,307,504,506,392,120बी भादवि।

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान

यह पढ़ें....सिद्धार्थनगर: आंगनबाड़ी वर्करों का फूटा गुस्सा, जिला कार्यक्रम कार्यालय पर की नारेबाजी

बता दें कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जहां एक ओर आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया था, वहीं जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्‍जा करने का आरोप में करीब 27 किसानों ने आजम खान के ऊपर मुकदमे दर्ज करवाए। पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story