TRENDING TAGS :
आरक्षण खत्म करना चाहती है मोदी सरकार: रणदीप सुरजेवाला
सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में आगामी पहली मार्च को भारत बंद पर कांग्रेस के रुख के बारे में सुरजेवाला ने बताया कि इन मुद्दो पर कांग्रेस की राय हमेशा साफ रही है और जो भी सरकार को झुकाने का काम करेगा, उसे साधूवाद देंगे।
लखनऊ: कांग्रेस ने आरक्षण को मौलिक अधिकार बताते हुए आरोप लगाया है कि मोदी सरकार इसे खत्म करने करना चाह रही है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को गलत बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर उत्तराखंड सरकार ने यह मुकदमा किया और उत्तराखंड सरकार की दलीलों पर सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दे दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।
आरोपो की राजनीति करते है मोदीः सुरजेवाला
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को रणदीप ने कहा कि मोदी केवल आरोपों की राजनीति करते है। दशकों से भाजपा व संघ परिवार दलित, आदिवासी और पिछड़ा विरोधी रहा है। दलितों पर अत्याचार, आदिवासियों के जल-जंगल पर हमला और पिछड़े वर्ग के अधिकारों को कुचलना भाजपा का डीएनए है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस संविधान तथा एससी-एसटी विरोधी दलील को सर्वोच्च न्यायालय ने भी दुर्भाग्यवश स्वीकार कर लिया तथा अपने निर्णय में कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण देना या न देना सरकार की मर्जी पर निर्भर है।
ये भी पढ़ें—बंदरों की ‘बदमाश कंपनी’ से बनारसियों को मिलेगी राहत, मथुरा से पहुंचे एक्सपर्ट
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के राजनीति में अपराधियों को प्रत्याशी बनाये जाने के संबंध में आए फैसले का स्वागत करते हुए और एडीआर रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आपराधिक लोगों को सबसे ज्यादा टिकट भाजपा ने दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में वन विभाग की जमीन कब्जा करने वाले खाद्य एवं रसद मंत्री आनन्द सिंह को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय सौंप दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि क्या सर्वोच्च न्यायालय येदुरप्पा और मोदी के खिलाफ अवमानना का मामला चलायेंगे।
योगी सरकार में यूपी की कानून-व्यवस्था हुई दीवालिया: सुरजेवाला
सुरजेवाला ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि योगी का पूरा शासन ही कार्यवाहक प्रणाली पर आधारित है। मुख्य सचिव कार्यवाहक, डीजीपी कार्यवाहक और मुख्यमंत्री तो है लेकिन सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय के दो सचिव चलाते है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में यूपी में कानून-व्यवस्था दीवालिया हो चुकी है। मुख्यमंत्री की नजरे केवल टीवी और अखबारों पर रहती है। योगी के नेतृत्व में यूपी अपराध प्रदेश बन गया है। यह योगी के नेतृत्व की विफलता और सरकार का निकम्मापन है।
ये भी पढ़ें—मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे वापस जाए गोरखपुर योगी: अजय कुमार
सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में आगामी पहली मार्च को भारत बंद पर कांग्रेस के रुख के बारे में सुरजेवाला ने बताया कि इन मुद्दो पर कांग्रेस की राय हमेशा साफ रही है और जो भी सरकार को झुकाने का काम करेगा, उसे साधूवाद देंगे।