×

काबिले तारीफ: यहां एक लाख लोगों तक पहुंचाया कच्चा राशन और पका हुआ भोजन

25 मार्च से स्थापित कंट्रोल रूम में आज दिनांक 3 अप्रैल 2020 तक कुल 1390 मदद के लिए कॉल प्राप्त हुए सभी का निस्तारण कर मदद पहुंचाई गई।

SK Gautam
Published on: 3 April 2020 5:41 PM IST
काबिले तारीफ: यहां एक लाख लोगों तक पहुंचाया कच्चा राशन और पका हुआ भोजन
X

मेरठ: जनपद में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के प्रभारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि 25 मार्च से स्थापित कंट्रोल रूम में आज दिनांक 3 अप्रैल 2020 तक कुल 1390 मदद के लिए कॉल प्राप्त हुए सभी का निस्तारण कर मदद पहुंचाई गई। उन्होंने बताया कि अभी तक 103000 लोगों को कच्चा राशन या पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया है।

कंट्रोल रूम ने एक लाख लोगों तक पहुंचाया कच्चा राशन और पका हुआ भोजन -अपर जिलाधिकारी वित्त

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है तथा यहां 3 शिफ्ट में अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया कि 1390 कॉलों में 994 राशन व भोजन के लिए , 140 चिकित्सीय मदद के लिए ,43 पुलिस मदद के लिए व 213 अन्य विविध विषयों पर कॉल प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर इस प्रकार हैं राशन व भोजन व अन्य मदद के लिए 0121-2664016, 0121 -2664633, चिकित्सा संबंधी मदद के लिए 0121-2668370, पुलिस मदद के लिए 94544 58044 है।

ये भी देखें: आजमगढ़ में मिले कोरोना के तीन मरीज, दिल्ली से आये तब्लीगी जमात के लोग

कंट्रोल रूम ने निस्तारित की 1390 शिकायतें सभी को पहुंचाई मदद-प्रभारी कंट्रोल रूम

शिफ्ट प्रभारी व मेरठ विकास प्राधिकरण के तहसीलदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त call का फीडबैक भी संबंधित कॉल करने वाले से बाद में लिया जा रहा है उन्होंने कहा कि जनपद मेरठ का कोई भी आमजन राशन, पका हुआ भोजन, चिकित्सीय मदद, पुलिस मदद या अन्य किसी भी प्रकार की मदद के लिए कंट्रोल रूम में किसी भी समय कॉल कर सकते हैं उनको हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे हैं जिसमें प्रथम शिफ्ट प्रातः 8:00 से शाम 4:00 बजे तक दूसरी शिफ्ट शाम 4:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक तीसरी शिफ्ट मध्य रात्रि 12:00 से प्रातः 8:00 बजे तक की है उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में 24 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जिनमें से एक सज्जन की मृत्यु हो गई है वर्तमान में 23 पॉजिटिव केस ही हैं।

रिपोर्ट - सादिक़ खान मेरठ



SK Gautam

SK Gautam

Next Story