TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गांवों में शुरू हुई कोरोना से बचाव की मुहिम, मास्क बनाना सिखा रहे लोग

पूरे देश में इस समय कोरोना का कहर जारी है और इससे लोगों की जिंदगी खौफ से भर गयी है | इसी लिए देश और प्रदेश की सरकारों के साथ तमाम तरह की स्वयंसेवी संस्थाएं इससे बचाव के तरीके की मुहिम में जुट गयी हैं |

Roshni Khan
Published on: 20 March 2020 10:35 AM IST
गांवों में शुरू हुई कोरोना से बचाव की मुहिम, मास्क बनाना सिखा रहे लोग
X

लखनऊ: पूरे देश में इस समय कोरोना का कहर जारी है और इससे लोगों की जिंदगी खौफ से भर गयी है | इसी लिए देश और प्रदेश की सरकारों के साथ तमाम तरह की स्वयंसेवी संस्थाएं इससे बचाव के तरीके की मुहिम में जुट गयी हैं | जहां शहरों में जागरूकता अभियान ने जोर पकड़ रखा है वहीं अब यह अभियान गाँवों में भी देखने को मिल रहा है | उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के एक गांव में स्कूल के अंदर बच्चों और उनके अभिभावकों की बैठक बुला कर न सिर्फ कोरोना से बचने की सावधानियां बताई गयी बल्कि दुकानों पर हो रही मास्क की कालाबाज़ारी से बचने के लिए खुद ही मास्क बनाने की विधि भी बताई गयी |

ये भी पढ़ें:भारत की मस्जिदें बंद! घर पर नमाज पढ़ने की अपील, इसलिए लिया फैसला

बाराबंकी जनपद के थाना देवा इलाके में गांव अटवट मऊ में आज ग्राम पंचायत समिति द्वारा गांव के एक स्कूल में बच्चों और अभिभावकों की बैठक बुला कर लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके समझा कर एक जागरूकता मुहिम छेड़ दी गयी| यहां के ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के आने और जाने वाले रास्ते पर हाथ धोने की व्यवस्था की जाएगी | कोरोना से बचाव के लिए पूरे गांव में जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए गए | इसके अतिरिक्त बाज़ारों में मास्क की हो रही कालाबाज़ारी के लिए नैपकिन पेपर से मास्क बनाने का तरीका भी बताया गया |

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के डर से बिगड़ा रसोई का बजट, बढ़ गए आलू-प्याज के दाम

जागरूक कर रहे स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि इस कोरोना वायरस से डरने की जरुरत नहीं है बल्कि इससे लड़ने की जरुरत है और स्वच्छता ही इस लड़ाई का मुख्य हथियार है| इससे बचने के लिए हर आधे घंटे पर हाथ को अच्छी तरह से साफ करना है और संक्रमित लोगों से बचने के लिए मास्क का उपयोग करना है और किसी से हाथ नहीं मिलाना है बल्कि हाथ जोड़ कर नमस्ते या प्रणाम करना है | लोगों से एक मीटर से भी ज्यादा की दूरी पर रहना है| यह वायरस हवा से नहीं फैलता बल्कि यह व्यक्ति से व्यक्ति में ही फैलता हैं जो एक दूसरे से संपर्क से ही आता है | खांसने और छींकने पर मुंह को कपड़े या टिश्यू पेपर से ढकना है | स्वच्छता का यह छोटा सा तरीका अपना कर हम इसे हरा सकते हैं | प्रधानाचार्य ने इस मुहीम के लिए ग्राम प्रधान और गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया |

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story