TRENDING TAGS :
खौफनाक! भाई की हत्या का बदला लेने के लिए भाभी के आशिक के साथ किया कुछ ऐसा
पुलिस ने 5 दिन पहले चांद बाबू मर्डर केस से आज पर्दा उठाते हुए 3 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरअस्ल चांद बाबू की हत्या इसलिए की गई कि वो जिस प्रेमिका को लेकर साथ चल रहा था साल 2017 फरवरी में उसने उसी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके सिपाही पति को मौत के घाट उतारा था।
सुल्तानपुर: पुलिस ने 5 दिन पहले चांद बाबू मर्डर केस से आज पर्दा उठाते हुए 3 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरअस्ल चांद बाबू की हत्या इसलिए की गई कि वो जिस प्रेमिका को लेकर साथ चल रहा था साल 2017 फरवरी में उसने उसी प्रेमिका के साथ मिलकर उसके सिपाही पति को मौत के घाट उतारा था।
तभी से प्रेमिका का सिपाही देवर भाभी के आशिक को अंजाम तक पहुंचाने की फिराक में था जैसे ही पांच दिन पूर्व उसे मौका मिला उसने बिना समय गंवाए उसे अंजाम तक पहुंचा दिया।
ये भी देंखे:बजट: शेयर मार्केट में करना चाहते हैं निवेश, तो रखें इन खास बातों का ख्याल
मामला नगर कोतवाली का है
मामला नगर कोतवाली का है जहां 27 जून को दीवानी कचहरी के पास जलकल के अंदर भुल्की निवासी चांद बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी शमीम, शमशाद और उनका एक साथी है।
शमीम यूपी पुलिस का सिपाही है। पुलिस की माने ने इन लोगो ने पुरानी रंजिश के चलते चांद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी देंखे:‘जिंदा हो उठा’ मुर्दा, चल रही थी दफनाने की तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब हो कि 20 फरवरी 2017 की रात मृतक चांद बाबू की प्रेमिका परवीन ने अपने सिपाही पति फहीम को जब ड्यूटी कर रात को घर पर पहुंचे थे को खाने में नींद का टैबलेट देकर उसे बेहोश कर दिया था। इसके बाद तकिये से पत्नी परवीन और उसके आशिक चांदबाबू ने मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
साक्ष्य मिटाने के लिए आशिक चांदबाबू ने मृतक के बेटे मोहम्मद कैफ के साथ लाश को स्कूटी पर लादा और सीधे मुसाफिरखाना के कादूनाला के पास स्थित पूरे प्रेमशाह के पास सड़क किनारे उसे डाला।
ये भी देंखे:मायावती पर जम कर बरसे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद
यही नहीं लोगों के शक को दूर करने के लिए यहां चांदबाबू ने सिपाही फहीम के सर पर हथौडे से प्रहार किया और फिर स्कूटी को क्षतिग्रस्त करते हुए लाश के बगल में डाल दिया। करीब ढाई माह के बाद इस राज से अमेठी के तत्कालीन एसपी अनीस अहमद अंसारी ने पर्दा उठाया था।