×

Atiq Ahmad Murder : माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम पर एक लाख का इनाम, एडीजी जोन ने किया घोषित

Ashraf Murder Case: सद्दाम पर लल्ला गद्दी पर रंगदारी मांगने षड्यंत्र रचने, धमकी देने, साक्ष्य मिटाने का आरोप है। अशरफ के जेल में रहने के दौरान आरोपी सद्दाम ने बारादरी के फाइक एनक्लेव में ठिकाना बनाया था।

Aman Kumar Singh
Published on: 29 April 2023 4:38 AM IST (Updated on: 29 April 2023 4:42 AM IST)
Atiq Ahmad Murder : माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम पर एक लाख का इनाम, एडीजी जोन ने किया घोषित
X
अशरफ और साला सद्दाम (SOCIAL MEDIA) 

Atiq Ahmad Murder : माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद (Abdul Samad) उर्फ सद्दाम के विरुद्ध शुक्रवार (28 अप्रैल) पर एक लाख रुपए इनाम की घोषणा कर दी गई। एडीजी जोन पीसी मीना (ADG Zone PC Meena) ने आरोपित पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। बता दें, माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ बरेली जिला जेल में बंद था।

गौरतलब है कि, प्रयागराज में उमेश पाल और दो पुलिसकर्मियों के हत्या के बाद 7 मार्च को बिथरी चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में अशरफ के साथ उसके साले सद्दाम, गुर्गे लल्ला गद्दी, कैंटीन संचालक दयाराम उर्फ नन्हे, जेल वार्डन शिवहरि अवस्थी, जेल अधिकारी व कर्मचारी, अशरफ के अन्य साथी नाम पता अज्ञात को नामजद किया गया।

कर्नाटक में मिली अंतिम लोकेशन
पुलिस को हैदराबाद में सद्दाम की लोकेशन मिली थी। जिसके बाद कर्नाटक में उसकी अंतिम लोकेशन मिली थी। सुराग ना मिलने पर 13 अप्रैल को एसएसपी प्रभाकर चौधरी आरोपित सद्दाम के विरुद्ध 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद आईजी रेंज डा. राकेश सिंह (IG Range Dr. Rakesh Singh) ने इनामी राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी थी, जिसके बाद अब एडीजी ने उसे बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story