TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुजफ्फरनगर: किसान मेले में हंगामा, रालोद कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर के खतौली ब्लॉक में बुधवार को शासन के निर्देशन पर प्रशासन द्वारा किसान मेला आयोजित किया गया था। लेकिन किसान मेला उस समय हंगामे की भेट चढ़ गया, जब राष्ट्रीय लोकदल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मेले में घुसकर जमकर हंगामा काटा।

Ashiki
Published on: 13 Jan 2021 9:09 PM IST
मुजफ्फरनगर: किसान मेले में हंगामा, रालोद कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल
X
मुजफ्फरनगर: किसान मेले में हंगामा, रालोद कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर के खतौली ब्लॉक में बुधवार को शासन के निर्देशन पर प्रशासन द्वारा किसान मेला आयोजित किया गया था। लेकिन किसान मेला उस समय हंगामे की भेट चढ़ गया, जब राष्ट्रीय लोकदल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मेले में घुसकर जमकर हंगामा काटा।

सरकार के खिलाफ की भाषणबाजी

रालोद कार्यकर्ताओं ने मेले के मेन गेट पर सुंदरता के लिए लगाए गए गुब्बारों को भी लाठी डंडों से फोड़ डाला। इतना ही नहीं ,रालोद कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तो जबरन मंच पर माईक को कब्जाकर सरकार के खिलाफ जमकर भाषणबाजी भी की। इस दौरान मेले में आये किसानों से रालोद के कार्यकर्ताओ की तू-तू, मैं-मैं भी हुई।

ये भी पढ़ें: लव जिहाद पर योगी सरकार को झटका! प्रेमियों को राहत, HC ने सुनाया ये फैसला

इस मामले में एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खतौली तहसील में कुछ लोकदल के कार्यकर्ता आए थे, उनका डिसटीब्यूट चल रहा था कि किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। किसानों के लिए आंदोलन किया जा रहा है फिर भी प्रशासन इसमें कुछ भी नहीं कर रहा है। मैं बताना चाहूंगा इसमें हमारा मुख्य उद्देश्य है शासन की मंशा यह थी जो हमारा कृषि मेला चल रहा है।

उन्होंने कहा, किसान से संबंधित जो जो योजनाएं हैं उसमें सभी डिपार्टमेंट इंगेज किया गया है कि किसान की योजना हो चाहे वह किसान की केसीसी वैक्सीनेशन की हो पशुओं की हो कृषि तकनीकों में उन्नत बीज की हो, पराली को लेकर जो नई तकनीक अपनाते हैं। इसमें लेकर हर डिपार्टमेंट को बताया गया है। किसानों को उनकी योजनाओं के लिए हर तकनीकों को उनका ज्ञान दिया जा रहा था। रालोद इस कृषि मेले में किसानों के बीच गलतफहमी पैदा कर रहे हैं। और स्वयं रालोद को भी गलतफहमी है। अब ही इस संबंध में कोई कार्यवाही की बात नहीं है बीडीओ खतौली को इस बारे में जांच पड़ताल के लिए बोला गया है।

ये भी पढ़ें: सीतापुर: किसान कल्याण कार्यक्रम से MP-MLA नदारद, DM ने किसानों को समझाया

रिपोर्ट: अमित कलियान



\
Ashiki

Ashiki

Next Story