TRENDING TAGS :
बरेली में भीषण सड़क हादसा, दारोगा समेत कांस्टेबल की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक दारोगा समेत कांस्टेबल की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक दारोगा समेत कांस्टेबल की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल एनएच-24 पर बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में रामपुर की ओर से तेज रफ्तार ऑडी कार सवारों ने बाइक पर सवार थाने के दरोगा राजवीर सिंह और हेड कांस्टेबल रजनीश दिवाकर को टक्कर मार दी। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें...उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित ‘चंद्रकांता’ के विजयगढ़ दुर्ग का तिलिस्म
यह हादसा तब हुआ जब दरोगा और हेड कांस्टेबल दोनों बाइक से रात में गस्त पर जा थे। इसी दौरान एनएच-24 पर तेज गति से आ रही ऑडी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें...सेरेना विलियम्स का टूटा सपना, फ्रेंच ओपन से बाहर होने के बाद भविष्य पर प्रश्नचिन्ह
राजवीर सिंह अमरोहा जिले के मुनव्वरपुर गांव और रजनीश कुमार एटा जिले के कालीजर गांव के रहने वाले थे। दोनों थाना फतेहगंज परिसर में रहकर ड्यूटी करते थे। मिली जानकारी के मुताबिक ऑडी बरेली की एक प्रसिद्ध कंपनी की है।