×

तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की भिड़ंत मे महिला सहित तीन की मौत, चार घायल

घटना की सूचना पर जिला चिकित्सालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सदर इरफान नासिर खान, क्षेत्राधिकारी नगर देवानंद सहित भारी संख्या में मृतकों व घायलों के परिवार के लोग पहुंच गए।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Dec 2019 10:05 PM IST
तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की भिड़ंत मे महिला सहित तीन की मौत, चार घायल
X
फ़ाइल फोटो

एटा: जनपद के थाना रिजोर क्षेत्र के एटा शिकोहाबाद मार्ग स्थित ग्राम बाकलपुर के समीप पुलिया के पास लगभग आठ बजे तेज रफ्तार आ रहे आटो व वाइक की भिड़ंत हो गयी जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

ये भी पढ़ें—शिक्षक बनने का शानदार मौका: जल्द करें आवेदन, कहीं मौका निकल न जाए

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि देरशाय वाइक और टैंपू की भिड़ंत में 45 वर्षीय विरमा देवी पत्नी सत्य सिंह निवासी सलीमपुर साहनी, राजकुमार पुत्र हरिशंकर 33 वर्ष निवासी सहावर गेट जनपद कासगंज व 50 वर्षीय प्रमोद पुत्र गजेन्द्र निवासी सहावर गेट कासगंज की मौत हो गई तथा तेजपाल पुत्र बंसी राम निवासी सलीमपुर थाना सकीट, आशु पुत्र दिनेश 21 वर्ष निवासी ग्राम लभेंटा थाना बागवाला, शिवम पुत्र उमेश 20 वर्ष गांव लभेंटा थाना बागवाला तथा 9 वर्षीय प्रतिमा पुत्री बृजेश कुमार निवासी ग्राम पुरा थाना मलावन गंभीर रूप से घायल हो गये।

ये भी पढ़ें—इस लिस्ट में है देश टॉप-10 पुलिस स्टेशन, जानिए यूपी-बिहार है इसमें शामिल

घटना की सूचना पर जिला चिकित्सालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सदर इरफान नासिर खान, क्षेत्राधिकारी नगर देवानंद सहित भारी संख्या में मृतकों व घायलों के परिवार के लोग पहुंच गए।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story