TRENDING TAGS :
रायबरेली में बड़ा हादसा: दो लोगों की मौत, कई घायल, मचा हाहाकार
पुलिस के अनुसार, यूपी 70 ईएस 0004 जो प्रयागराज से लखनऊ बारात मे जा रही थी। तभी पीछे से ट्रक ने इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, तो वहीं तीन लोग घायल हो गए।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार रात ट्रक और इनोवा गाड़ी मे जोरदार टक्कर हुई। इनोवा सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी सवार प्रयागराज निवासी बताये जा रहे हैं। घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा प्लाई फैक्ट्री के निकट की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, यूपी 70 ईएस 0004 जो प्रयागराज से लखनऊ बारात मे जा रही थी। तभी पीछे से ट्रक ने इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दिया। जिससे इनोवा गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें सवार पंधारी 60 वर्ष निवासी मिर्जापुर निवासी मिर्जापुर तथा सीता पत्नी मोहनलाल निवासी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए तथा अजय पुत्र अमृत लाल निवासी राजापुर इलाहाबाद शर्मिला, शर्मिला पत्नी अजय घायल हो गए जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल सीएससी ऊंचाहार पहुंचाया गया। जहां पंधारी वा सीता की मृत्यु हो गई, घायलों का उपचार चल रहा है।
कुशीनगर में हुआ था बड़ा हादसा
इससे पहले सोमवार को दिल्ली से बिहार जा रही लग्जरी बस कुशीनगर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे अफरातफरी मच गई। घायल हुए आधा दर्जन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय हादसा हुआ, उस समय में बस में 150 यात्री मौजूद थे।
ये भी पढ़ें...UP में चली तबादला एक्सप्रेस, 43 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे एक लग्जरी बस करीब 150 यात्री लेकर दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही थी। अभी वह ढाढा स्थित फोरलेन के ओवरब्रिज के समीप पहुंची थी कि बस के आगे चल रहे ट्रक ने यकायक ब्रेक लगा दिया। उसे बचाने में बस चालक ने भी बस में भी ब्रेक लगा दी। इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर मौके पर पलट गई।
ये भी पढ़ें...मुजफ्फरनगर लव जिहाद: दो युवकों के खिलाफ FIR, महिला के पति ने लगाया ये आरोप
बस पलटने पर मौके अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों में चीख पुकार को सुनकर आस पास के लोगों ने पहुंचकर बस का शीशा तोड़ यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में बस सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। बस में कुल 150 यात्री मौजूद रहे। पेट्रोलिंग टीम ने हाइड्रा से पलटी बस को हटाकर फोरलेन पर आवागमन बहाल की।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।