×

पेट्रोल पंप संचालक के बेटे को गोली मारकर बदमाशों ने की 18 लाख की लूट

घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर घायल को आनन फानन में प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया।

Aditya Mishra
Published on: 9 April 2019 3:21 PM IST
पेट्रोल पंप संचालक के बेटे को गोली मारकर बदमाशों ने की 18 लाख की लूट
X

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में आज उस हडकंप और ऑफर तफरी का माहौल हो गया जब स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित भारत पेट्रोलियम के गुप्ता पेट्रोल पम्प के संचालक रामअवध गुप्ता के बेटे उमेश गुप्ता पेट्रोल पम्प के 18 लाख 90 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे कि उसी समय अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने उमेश गुप्ता को गोलीमार कर रुपयों से बैग को लूट कर फरार हो गए ।

घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर घायल को आनन फानन में प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर जिले के पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच घटना की तफ्तीश में जुट गए।

ये भी पढ़ें...मऊः बाल सुधार गृह में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादूर ने बताया कि जिले के दोहरीघाट थाना अंतर्गत बदमाशों ने गोली मारकर 18 लाख 90 हजार रुपए लूट लिए।जानकारी के अनुसार गुप्ता पेट्रोल पम्प के मालीक के लड़के उमेश गुप्ता रोज की भांति सोमवार को यूनियन बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे। वह दोहरीघाट कस्बा स्थित पुलिस बूथ चौराहे के पास जैसे ही पहुचे तो पैदल जा रहे एक युवक ने उमेश गुप्ता की बाइक को रोककर उनके मऊ मुख्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते के बारे में जानकारी माँगा । इतने में उसके दो साथियो ने उमेश गुप्ता को गाली मार दिया । रुपये के भरे बैग को लेकर फारर ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा की मामले पुलिस छानबीन कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा । घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम और सर्विलासं टीम की मदद लिया जा रहा है । पुलिस कई टीमो को घटना के खुलासे के लिए लगा दिया गया है ।

घायल उमेंश गुप्ता के पिता रामअवध गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन में जो पैसा इक्ठ्ठा हुुआ था । आज उसको मेरा बेटा स्कूटी से लेकर बैक में जमा कराने के लिए जा रहा था कि रास्ते में उसकी स्कूटी को रोककर एक युवक ने मऊ जाने का रास्ता पुछने लगा इतने में उसके साथ दो युवक आ गये और उसको गोलीमार कर रुपये से भरा बैग लेकर फारर हो गये।

बेटी की हालत फिलहाल अभी सही गोली निकल चुकी है। लेकिन पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस केवल आ रही है जा रही है पुलिस की कार्यप्रणाली कोई संन्तोष जनक नही है।

ये भी पढ़ें...मऊ की जनता को मिला रेलवे वाशिंग पिट, रेल राज्यमंत्री और सांसद ने किया लोकार्पण



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story