×

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बवाल: चप्पे-चप्पे पर तैनात हुई पुलिस, ये है मामला

आकाश कुलहरी ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एएमयू में आये दिन ऐसी घटनायें सामने आती रहती हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 19 Aug 2023 4:20 PM IST
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बवाल: चप्पे-चप्पे पर तैनात हुई पुलिस, ये है मामला
X

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से खबर आ रही है कि विश्वविद्यालय में देर रात एक छात्र का शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। इस घटना के बाद से एएमयू कैंपस में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें—राम मंदिर विवाद: SC में दलीलों का आखिरी दिन, जानिए क्यों खफा हुए चीफ जस्टिस

छात्र का नाम अनस शमशी बताया जा रहा है। अनस शमशी का शव आफताब हॉल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल काटा। सुरक्षा-व्‍यवस्‍था कायम रखने के लिए कैंपस के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। मृत छात्र एमएसडब्ल्यू अंतिम वर्ष का छात्र था और पीलीभीत का रहने वाला था।

क्या कहना है पुलिस अधिकारी का

पूरे मामले में एसएसपी आकाश कुलहरी का कहना है कि छात्र का शव आफताब हॉल के कमरे में लटका हुआ मिला है। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आक्रोशित छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया और सिटी एसपी की गाड़ी पर हमला कर शीशे तोड़ डाले।

ये भी पढ़ें—LAC के पास चीन ने चली खतरनाक साजिश, सैनिकों को दे रहा है ये खास ट्रेनिंग

आकाश कुलहरी ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एएमयू में आये दिन ऐसी घटनायें सामने आती रहती हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story